featured यूपी

सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी ने लगाया भड़काऊ बोर्ड, लिखा औकात में रहकर निकलें

saharnpur सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी ने लगाया भड़काऊ बोर्ड, लिखा औकात में रहकर निकलें

सहारनपुर। सहारनपुर में काफी वक्त से जातीय हिंसा भड़की हुई है जिसकी वजह से वहां अब तक तनाव की स्थिति बनी हुई है इसी तनाव के बीच भीम आर्मी ने एक भड़काऊ बोर्ड लगाया है। भीम आर्मी ने इस बोर्ड की तस्वीर जारी की है। यह नहीं बताया गया है कि यह बोर्ड किस जगह लगा है। सफेद रंग के इस बोर्ड पर नीले रंग से एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा है। बीच में चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि आगे एक किलोमीटर पर भीम सेना है, कृपया औकात में रहकर निकलें। पुलिस बोर्ड की तलाश में है।

saharnpur सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी ने लगाया भड़काऊ बोर्ड, लिखा औकात में रहकर निकलें

बता दें कि इस बीच भीम आर्मी के संस्थापक और सहारनपुर हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण का एक और विडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी उत्तेजक और चेतावनी भरे लहजे में बोल रहा है और युवाओं से अपील कर रहा है कि वो एकजुट होकर रहे। विडियो बीते मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। प्रशासन इस विडियो के तैयार होने की लोकेशन की जानकारी में जुट गया है और पता करने की कोशिश कर रहा है कि वीडियो को कहा से अपलोड किया गया है।

Related posts

डेरे से मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस ने किए जब्त

Pradeep sharma

यात्रियों की खुशखबरी, रेलवे ने इन स्‍टेशनों के लिए चलाई स्‍पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्‍ट

Shailendra Singh

कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे, जानें हजारे ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में क्या कहा-

Trinath Mishra