सहारनपुर। सहारनपुर में काफी वक्त से जातीय हिंसा भड़की हुई है जिसकी वजह से वहां अब तक तनाव की स्थिति बनी हुई है इसी तनाव के बीच भीम आर्मी ने एक भड़काऊ बोर्ड लगाया है। भीम आर्मी ने इस बोर्ड की तस्वीर जारी की है। यह नहीं बताया गया है कि यह बोर्ड किस जगह लगा है। सफेद रंग के इस बोर्ड पर नीले रंग से एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा है। बीच में चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि आगे एक किलोमीटर पर भीम सेना है, कृपया औकात में रहकर निकलें। पुलिस बोर्ड की तलाश में है।
बता दें कि इस बीच भीम आर्मी के संस्थापक और सहारनपुर हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण का एक और विडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी उत्तेजक और चेतावनी भरे लहजे में बोल रहा है और युवाओं से अपील कर रहा है कि वो एकजुट होकर रहे। विडियो बीते मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। प्रशासन इस विडियो के तैयार होने की लोकेशन की जानकारी में जुट गया है और पता करने की कोशिश कर रहा है कि वीडियो को कहा से अपलोड किया गया है।