featured देश बिहार राज्य

जेडीयू चुनाव चिह्न मामले में शरद गुट को हाईकोर्ट से झटका

sharad yadav and hc

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने जेडीयू के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुट को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर हस्तक्षेप करने से इनकार किया है। कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली बेंच ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की।

sharad yadav and hc
sharad yadav and hc

वहीं नीतीश गुट की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता गोपाल सिंह ने बेंच को बताया कि निर्वाचन आयोग ने कई बार इस मामले पर सुनवाई करने के बाद फैसला दिया है। इसके बाद बेंच ने इस केस को निष्पादित कर दिया। हाईकोर्ट के इस फैसले से शरद गुट को जोरदार झटका लगा है।

बता दें कि शरद गुट के पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और गुजरात से विधायक छोटू भाई वसावा ने आयोग के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने गुजरात चुनावों को देखते हुए आयोग के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी। नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद नीतीश और शरद के रास्ते अलग-अलग हो गए। दोनों गुटों ने पार्टी चुनाव चिह्न ‘तीर’ पर दावा किया था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने 17 नवंबर को नीतीश गुट के पक्ष में फैसला सुनाया।

Related posts

लखनऊ: यूपी के इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh

जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान जेसीओ शहीद

Pradeep sharma

10 हजार रूपये से कम कर्ज पर प्रमाण पत्र ना करें जारी: सीएम योगी

piyush shukla