featured देश

मलयाली लेखक को मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस जांच में जुटी

dfghjkl 5 मलयाली लेखक को मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस जांच में जुटी

केरल। केरल के क लोकप्रिय मलयाली लेखक को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। लेखक केपी रमन उन्नी को किसी ने धमकी भरा पत्र भेजा है। धमकी भरे पत्र में उन्हें अपनी हरकतों से बाज ना आने पर लिखा गया है नहीं तो उनका दाहिना हाथ तथा दाहिना पैर काट दिया जाएगा। धमकी भरा पत्र उनके पास कुछ दिनों पहले पहले मिला था। पत्र उन्हें उनके घर पर ही मिला था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पत्र किसने भेजा है। पुलिस ने जब इस पत्र के मिलने के बाद कार्रवाई की है तो पता लगा है कि मलप्पुरम जिले के मंजेरी से यह भेजा गया है।

threat letter, convert islam, crime, police, letter, islam
writer

वही दूसरी तरफ रमनउन्नी ने इस पत्र को नजर अंदाज किया है। लेकिन कुछ लेखकों की सलाह मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पत्र में धमकी दी है कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो उनकी हालत प्रोफेसर टीजे जोसेफ जैसी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि एक मुस्लिम संगठन ने प्रोफेसर टीजे जोसेफ का दायां हाथ काट दिया था।

पत्र में लिखा गया है कि उनके द्वारा लिखे गए लेख के कारण काफी सारे मुस्लिम युवा अपने रास्ते से भटक रहे हैं। पत्र में उन्हें चेतावनी दी गई है। पत्र में उन्हें चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि वह अनपी हरकतों से बाज आए तथा 6 महीनों के अंदर वह इस्लाम धर्म अपना ले। वही पुलिस ने जब इस मामले की जांच की है तो पता लगा है कि यह पत्र मलप्पुरम जिले से भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस पत्र के बारे में और अधिक जानने की कोशिश में लगी हुई है।

Related posts

3 साल के जश्न पर विशेष: बचपन से लेकर अब तक की कहानी

Srishti vishwakarma

ओडिशा कैबिनेट में बदलाव, नए चेहरे को मिली मंत्रिमंडल में जगह

kumari ashu

अब सामान्य हालात में है कश्मीर, पाबंदियों में कई जगह मिली ढील

Trinath Mishra