मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन पर जानिए मुकेश माथुर के बारे में दिलचस्प बातें

birthday, intersting, mukesh mathur, singer, chand,

नई दिल्ली। मेरा जूता है जापानी, जीना यहां मरना यहां चांद सी महबूबा हो मेरी जैसे कई सुपरहिट गानों के सरताज मुकेश माथुर की आवाज आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है। उनके नगमे आज भी लोगों के दिलों को सुकून देते हैं उनके दर्द भरे नगमों ने आज तक सभी को एक संमदर में बांध रखा है मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 को दिल्ली में हुआ था।

birthday, intersting, mukesh mathur, singer, chand,
mukesh mathur

माथुर के पिता जोरावर चन्द्र माथुर इंजीनियर थे वे 10 भाई बहनों में छठे नंबर पर थे मुकेश को एक गुजराती लड़की सरल पंसद आई थी वह उन्हीं से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार वाले इश बात से राजी नहीं थे इस शादी का दोनों परिवारों ने विरोध किया तमाम बंधनो की परवाह किए बिना उन्होंने सरल संग मंदिर में शादी कर ली खास बात यह है कि मुकेश ने अपने 23वें जन्मदिन 22 जुलाई 1946 को सरल के साथ शादी रचाई थी।

दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पीडब्लूडी में नौकरी शुरु की थी लेकिन कुछ समय बाद उनकी किस्मत उन्हें मायानगरी मुंबई खींच कर ले आई वे तो एक अभिनेता बनने का ख्वाब रखते थे लेकिन अपनी मखमली और सुरीली आवाज के कारण बन गए अपने 40 साल के लंबे करियर में उन्होंने लगभग 200 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी।

मुकेश माथुर दर्द भरे नगमों की आवाज थे
उनकी दर्द भरे नगमों ने भी लोगों को बांधे रखा ये मेरा दीवानापन है ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना दोस्त दोस्त ना रहा और अगर जिन्दा हूं मै इस तरह से जैसे कई गानों में उन्होंने आदमी के अंदर छुपे दर्द को आवाज दी अभिनेताओं के सैड किरदार और उसमें मुकेश की आवाज लोगों के आंखों में आंसू ला देती थी एक और खास बात यह है कि जितनी फिल्मों में उन्होंने गाया उनमें ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही थी दर्द का बादशाह कहे जाने वाले मुकेश कुमार आज भी दर्शकों के दिलों में गूजतें हैं।

चांद सी महबूबा’, ‘एक प्यार का नगमा’, ‘जाने कहां गए वो दिन’, ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’, ‘सबकुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी’, ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, ‘मैं ना भूलूंगा’, ‘एक प्यार का नगमा’, झूमती चली हवा याद आ गया कोई, डम डम डिगा डिगा, कभी-कभी मेरे दिल में ख्‍याल आता है, किसी राह में किसी मोड़ पर, वक्‍त करता जो वफा, मैंने तेरी लिये ही, धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले, फूल तुम्‍हें भेजा है खत में… जैसे कई शानदार नगमों को अपनी आवाज दी।

Related posts

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने मीका के स्टूडियो में की आत्महत्या

Rani Naqvi

बादशाहों से अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री, काजोल नहीं इस अभिनेत्री के लिए धड़कता था दिल

Rani Naqvi

सोनाली फोगाट को PA सुधीर और सुखविंदर ने दी थी ड्रग्स, गोवा पुलिस के सामने किया कबूल

Rahul