featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की रफ्तार तेज, 32.57 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

113217857 1 World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की रफ्तार तेज, 32.57 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 32.57 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.3 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.60 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी रविवार, 16 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  65,402,606 मामले सामने आ चुके हैं वही 849,994 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 36,850,962 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 485,752 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 22,981,851 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 621,233 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 621,233, भारत में 485,752, मैक्सिको में 301,107, पेरू में 203,265, रूस में 314,166, इंडोनेशिया में 144,167, यूके में 152,395, इटली में 140,856, कोलंबिया में 130,860, ईरान में 132,044, फ्रांस में 127,859 और अर्जेंटीना में 117,989 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

संजय राऊत का मोदी सरकार पर निशाना : “देश में हिंदुत्व का राज्य लेकिन धर्म का राज्य है क्या?”

Pritu Raj

विपक्ष ने कहा, मुजफ्फरनगर दंगों पर योगी सरकार कर रही है हिंदुत्व तुष्टीकरण

rituraj

भारत-चीन के बीच आज होगी 9वें दौर की बैठक, जानें किन मुद्दो पर होगी चर्चा

Aman Sharma