featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.71 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन मामले 7,743

कोरोना Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.71 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन मामले 7,743

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,71,202 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 2,379 अधिक है। जबकि इस दौरान देशभर में 1,38,331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,50,85,721 हो गई है। वही इस दौरान 314 लोगों की मौत हो गई है।

 World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की रफ्तार तेज, 32.57 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15,50,377 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 156.76 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 70.24 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 14.78% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 7,743

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 7,743 हो गई है। वही 2162 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Related posts

वर्ष 2016 से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

bharatkhabar

यूपी विधानसभा सत्र: रिक्शा और सब्जी का ठेला लेकर पहुंचे कांग्रेसी, किया महंगाई का विरोध

Shailendra Singh

चीन के साथ हर मौसम दोस्ती पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है- इमरान खान

rituraj