featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.79 करोड़ के पार

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 35.79 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56.1 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.85 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 26  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 72,171,208 मामले सामने आ चुके हैं वही 871,937 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 39,799,202 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 490,462 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 24,342,322 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 624,129 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 624,129, भारत में 490,462, मैक्सिको में 303,301, पेरू में 204,404, रूस में 320,844, इंडोनेशिया में 144,247, यूके में 154,873, इटली में 144,343, कोलंबिया में 132,737, ईरान में 132,274, फ्रांस में 130,483 और अर्जेंटीना में 119,703 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

आफत: कोविड वार्ड में ड्यूटी करने के बाद चिकित्साकर्मियों को होटल में खाने और रहने का खुद देना होगा पैसा

sushil kumar

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में आज तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण, नगर निगम ने मांगे 400 जवान

Rahul

“AAP” के 20 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट

Breaking News