featured Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

Republic Day 2022: बिना एप डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर भेजें स्टीकर, गणतंत्र दिवस को बनाएं खास

Republic Day Stickers on WhatsApp Republic Day 2022: बिना एप डाउनलोड करके व्हाट्सएप पर भेजें स्टीकर, गणतंत्र दिवस को बनाएं खास

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आप और हम अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते हैं। इस दौरान कई लोग व्हाट्सएप पर स्टेटस भी अपडेट कर रहे होंगे, हालांकि कई बार बढ़िया स्टेटस और स्टीकर नहीं मिलने के कारण थोड़ी परेशानी हो जाती है। आइए आज हम आपको गणतंत्र दिवस 2022 के खास मौके पर व्हाट्सएप के जरिए स्टीकर भेजने का तरीका बताते हैं।

स्टीकर का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसके लिए आपको फोन में कोई एप डाउनलोड नहीं करना होता है, ऐसे में फोन की स्पेस की काफी बजट होती है और डाटा भी कम खर्च होता है।

  • पहला और सबसे आसान तरीका यह है आप सीधे व्हाट्सएप को ओपन करें मैसेज बार के राइट साइड में दिख रहे स्टीकर आईकन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको स्टीकर के विकल्प के साथ GIF का भी बटन मिलेगा जिसके क्लिक करते ही आपको ट्रेंडिंग लिस्ट में ही Republic day sticker के जिफ दिख जाएंगे और यदि नहीं दिखते हैं तो आप हैप्पी रिपब्लिक डे 2022, Happy Republic Day 2022 Stickers लिखकर आप जिफ फाइल सर्च कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका यह है कि सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें इसके बाद इमोजी वाले आइकन पर क्लिक करें और फिर स्टीकर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब दाहिनी ओर कोने में दिख रहे + के निशान पर क्लिक करें और स्क्रॉल करके नीचे आएं। अब आपको गेट मोर स्टीकर्स का विकल्प मिलेगा।
  • गेट मोर स्टीकर्स पर क्लिक करने के बाद आप सीधे गूगल प्ले-स्टोर पर पहुंच जाएंगे।
  • अब Republic day sticker सर्च करें और डाउनलोड करें। इसके बाद आपके स्टीकर की लिस्ट में यह भी जुड़ जाएगा।
    इसके बाद आपके सामने कई सारे स्टीकर्स होंगे जिन्हें + के निशान पर क्लिक करके उसे स्टीकर में एड करें।
  • इसके बाद वापस व्हाट्सएप के स्टीकर में जाएं, वहां आपको बहुत सारे Happy Republic day sticker के स्टीकर्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Raebareli News: रायबरेली में शराब पीने से 6 की मौत, डेढ़ दर्जन लोगों की हालत गंभीर

Related posts

अयोध्‍या जमीन विवाद: सांसद संजय सिंह बोले- ‘चंदा चोर’ मंदिर निर्माण में बाधक

Shailendra Singh

अयोध्या के ‘रामनवमी मेले’ की ये है महिमा, इस वजह से जुटती है भारी भीड़

Aditya Mishra

बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

shipra saxena