Breaking News featured देश

महिला ने मोदी सरकार से लगाई गुहार, संयुक्त अरब अमीरात में फंसी बेटी को लाने में करें मदद

ErMr8MfVQAAwWiT महिला ने मोदी सरकार से लगाई गुहार, संयुक्त अरब अमीरात में फंसी बेटी को लाने में करें मदद

नई दिल्ली। कई लोग विदेश जाते है और फिर उनका वापस आना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कई लोग घूमने तो कई काम धंदे की तलाश में विदेश चले जाते है और वहां किसी षणयंत्र का शिकार हो जाते हैं। और फिर सरकार को ही अपनी रफर से उसको लाने के प्रयास होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है तेलंगाना के हैदराबाद से।

आपको बता दें कि हैदराबाद की एक बेटी संयुक्त अरब अमीरात के ओमान में फंसी हुई है। खबर यह है कि लड़की की मां ने अब मोदी सरकार से बेटी को वापस अपने देश लाने में मदद करने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि वह संयुक्त अरब अमीरात के ओमान में फंसी उसकी बेटी को वापस अपने देश लाने में मदद करें। तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसकी बेटी को वहां पर परेशान किया जा रहा और वह चाहती है कि उसकी वापसी के लिए सरकार कदम उठाए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस महिला ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी ने ओमान में एक शख्स से शादी कर ली है। अब पता चला है कि वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त है और उसकी बेटी को टॉर्चर कर रहा है।

Related posts

गुजरात: वलसाड में प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

kumari ashu

कोरोना संकट ने बदली  भ्रष्टता और असंवेदनशीलता का पर्याय बन चुकी पंजाब पुलिस की छवि

Rani Naqvi

मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- एक समुदाय को पिल्ला समझते हैं मोदी

rituraj