Breaking News featured देश बिहार

बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जांच के लिए हुआ क्विक रिस्पांस टीम का गठन

f02df895 680c 467d 9074 f6fe2b7b578f बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जांच के लिए हुआ क्विक रिस्पांस टीम का गठन

मुजफ्फरपुर। कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना महामारी ने देश की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना महामारी के प्रभाव से अभी तक कोई बच नहीं पाया है। इसी बीच भारत में एक ओर बड़ी समस्या दिखाई देने लगी है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का दायरा बढ़ता जा रहा है। बर्ड फ्लू के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे है। अब इसका असर बिहार में भी दिखाई देने लगा है। मुजफ्फरपुर में बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत के बाद अब यह चर्चा है कि राज्य के अंदर भी बर्ड फ्लू ने एंट्री ले ली है। मुजफ्फरपुर में खेत में मरी मुर्गियों के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है।

जांच के लिए मरी हुई मुर्गियों का सिरम लिया-

बता दें कि जिले के सरैया प्रखण्ड के पटोरी गांव के खेतों में मिले मृत मुर्गियों के मिलने के बाद लोगों में बर्डफ्लू की संभावना से भय का माहौल है। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बर्ड फ्लू की जांच के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है। टीम ने जांच के लिए मरी हुई मुर्गियों का सिरम लिया है और सभी को गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है। हांलाकि पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की आसंका को सिरे से नकार दिया है। पशुपालन पदाधिकारी का कहना है कि अभी हम लोग को भी जानकारी मिली है और उस मामले की हम लोग जांच करवा रहे हैं। घटना स्थल पर भी जा कर मामले की जांच करवा रहे हैं। ज्यादा मात्रा में वहां पर मरी हुई मुर्गियां नहीं है।

 

Related posts

हेमंत सोरेन आज लेंगे झारखंड के सीएम पद की शपथ, जाने कौन-कौन दिग्गज नेता होंगे शामिल

Rani Naqvi

उत्तराखंड में मनाया जा रहा है 18वां स्थापना दिवस जाने इसकी खास बातें

Rani Naqvi

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जितिन प्रसाद पर कसा तंज, कहा बीजेपी की फुल फार्म ‘बर्तन, झाड़ू और पोछा’

Shailendra Singh