featured देश

मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- एक समुदाय को पिल्ला समझते हैं मोदी

मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली: कांग्रेस से बर्खास्त चल रहे मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। अपने विवादित बयान के चलते अय्यर को पहले ही कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है लेकिन प्रधानमंत्री पर उनके तंज हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे।

manishankar मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- एक समुदाय को पिल्ला समझते हैं मोदी

 

 

ये भी पढें:

संसद में PM मोदी ने की कांग्रेस नेता पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, सभापति ने की कार्रवाई,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

इस बार मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात दंगे के संदर्भ में बयान दिया है। उन्होंने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिक हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात दंगे के दौरान वो बतौर मुख्यमंत्री पक्षपात करते रहे। अय्यर ने कहा कि दंगों में पीड़ित मुसलमानों का उन्होंने हालचाल भी नहीं लिया। 24 दिनों के बाद अटल जी के आने पर वो मुसलमानों के रिफ्यूजी कैंप पहुंचे थे।

 

मोदी के मुसलमानों के कैंप पहुंचने को उन्होंने उनकी मजबूरी बताते हुए कहा कि अटल जी न आते तो वो कैंप कभी नहीं जाते। साथ ही अय्यर ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के एक बयान को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस दंगे में मारे गए मुसलमानों से कोई हमदर्दी नहीं है। अय्यर ने अफसोस जताते हुए कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा।

 

ये भी पढें:

बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा, नेहरु नहीं थे पंडित
बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू,शाह के रैली ग्राउंड को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने TMC पोस्टरों से रंगा

 

By: Ritu Raj

Related posts

केजरीवाल के तीन साल पर कांग्रेस ने चार्जशीट जारी कर बताया ‘खाप’ सरकार

Rani Naqvi

Delhi: एम्स और लोक नायक अस्पताल में ओपीडी बंद, अब सिर्फ इन मरीजों का होगा इलाज

Shailendra Singh

Guru Purnima: हमारी संस्कृति को याद दिलाता है ये पर्व

Shailendra Singh