Breaking News featured दुनिया देश

FATF की बैठक से डरा पाक, आतंक पर नकेल कसते हुए जकीउर रहमान लखवी को सुनाई सजा

3dd0d0a3 eeff 447c 975a c5a4487a96ab FATF की बैठक से डरा पाक, आतंक पर नकेल कसते हुए जकीउर रहमान लखवी को सुनाई सजा

नई दिल्ली। भारत में आए दिन पाकिस्तान की नापाक हरकतें देखने को मिलती रहती हैं। आतंकियो का आका पाकिस्तान अपनी नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह की चाल चलता रहता है। साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बारे में तो सबका पता ही होगा। जिसका मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी था। लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा सुनाई गई है। टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में बीते दिनों ही लखवी को गिरफ्तार किया गया था, अब शुक्रवार को लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया है। उसपर आरोप था कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था।

टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जकीउर रहमान लखवी को सजा-

बता दें कि भारत में दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से आए दिन नापाक हरकतें की जाती हैं। जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा सुनाई गई है। जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी आतंकी घोषित किया हुआ था। जो लंबे वक्त से गिरफ्तार से बाहर था। लेकिन हाल ही में  FATF की बैठक से पहले पाकिस्तान में उसपर एक्शन लिया गया और जेल में डाला गया। पाकिस्तान की तरफ से हर बार आतंकी संगठनों को बढ़ावा दिया जाता है। लेकिन इस बार जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा मिलने से हर कोई हैरान है। क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी संगठनों को पूरी सह दी जाती है। मुंबई में हुए आतंकी हमले के मामले में हाफिज़ सईद के साथ जकीउर रहमान लखवी भी आरोपी है। इस मामले में भी उसे जेल हुई थी, लेकिन 2015 से ही वो बेल पर बाहर है। बीते दिनों हुई उसकी गिरफ्तारी पर अमेरिका की ओर से भी संतोष जाहिर किया गया था।

Related posts

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार मे जताया दुख

Rahul

इंडोनेशिया में फटा ‘माउंट मेरापी’ ज्वालामुखी, कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

Aman Sharma

मुंबई के मलाड में नेवी परीक्षा के वक्त मची भगदड़, कई घायल

bharatkhabar