Breaking News दुनिया

विकीलीक्स संस्थापक जूलियस असांजे मामला: ब्रिटिश सांसदों ने स्वीडन का साथ देने की अपील की

weakileaks jullius asanje विकीलीक्स संस्थापक जूलियस असांजे मामला: ब्रिटिश सांसदों ने स्वीडन का साथ देने की अपील की

एजेंसी लंदन। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण के मामले में ब्रिटेन के 70 से ज्यादा सांसदों ने सरकार से कहा है कि स्वीडन की अर्जी को प्राथमिकता दी जाए। असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिका ने भी ब्रिटेन को अर्जी दे रखी है। असांजे को गुरुवार को जमानत की शर्त तोड़ने के आरोप में लंदन में स्थित इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया गया था।
स्वीडन में दर्ज यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए असांजे ने साल 2012 में लंदन में मौजूद इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी थी। प्रत्यर्पण मामले में जूलियन को ब्रिटेन की अदालत से जमानत मिली हुई थी।
असांजे ने स्वीडन में कोई यौन अपराध करने से इनकार किया है। लेकिन अमेरिका में उस पर गोपनीय दस्तावेजों को हथिया कर उन्हें सार्वजनिक करने का गंभीर आरोप है। यह मामला देशद्रोह का भी हो सकता है जिससे उसके राष्ट्रीय हित प्रभावित हुए।
अमेरिका ने इसी मामले में दर्ज मुकदमों को लेकर असांजे के प्रत्यर्पण की मांग की है। इस बीच ब्रिटिश सांसदों ने गृह सचिव साजिद जावीद को लिखे पत्र में कहा है कि स्वीडन को जांच में हर संभव सहयोग दिया जाए। मामले में गृह सचिव को अधिकार है कि वह किसकी प्रत्यर्पण की अर्जी को प्राथमिकता दें।
सांसदों ने पत्र में लिखा है कि हमें संदेश देना चाहिए कि ब्रिटेन यौन अपराधों के प्रति ज्यादा गंभीर है और वह ऐसे किसी मामले के आरोपी को पहले सजा दिलवाना चाहता है। हालांकि जूलियन असांजे जिस यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म मामले में आरोपी है वह मामला स्वीडन में खत्म हो चुका है लेकिन पीड़िता ने उसकी दोबारा जांच की मांग की है। सांसदों ने अपने पत्र में पीड़िता का साथ देने की भी मांग की है।

Related posts

सपा की मांग टैक्स में छूट देकर आम जनता को राहत दे सरकार

Aditya Mishra

बिजली से जुड़ी सभी सेवाएं होंगी ऑनलाइन, दौड़ लगाने से मिलेगी निजात

Aditya Mishra

मणिपुर में आयरन लेडी ने डाला वोट, कहा जीत है पक्की

shipra saxena