Breaking News यूपी

सपा की मांग टैक्स में छूट देकर आम जनता को राहत दे सरकार

सपा की मांग टैक्स में छूट देकर आम जनता को राहत दे सरकार

प्रयागराज: सपा नेताओं की तरफ से जनता के हित में आवाज उठाई गई, कोरोना के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है। इसीलिए सपा ने एक वर्ष का बिजली बिल, जल और घर पर लगने वाले टैक्स को माफ करने की बात कही है।

जनता को देनी चाहिए राहत

प्रयागराज में सपा के नेताओं का कहना है कि आम आदमी परेशान है। ऐसे माहौल में टैक्स में छूट देकर लोगों को राहत देने का काम किया जाना चाहिए। आम लोगों को टैक्स देने में बड़ी दिक्कत हो रही है। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सभी टैक्सों को माफ कर देना चाहिए। बैंको की किश्तों में और ब्याज वसूली में राहत देने का मुद्दा समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उठाया।

मजदूरों को 5000 रुपये प्रतिमाह

खुमचा लगाने वाले, रेहड़ी मज़दूर व ई-रिक्शा चालकों का भी रोजगार ठप हो गया है। इन सभी को पांच हज़ार रुपये प्रतिमाह देने की मांग भी उठाई गई। सपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रयागराज में महानगर कार्यालय में हुई। इसी बैठक में कोरोना की मार झेल रहे लोगों की मदद का मुद्दा उठाया गया।

इसमें व्यापारी, छोटे दुकानदार, आम आदमी और गरीबों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा के जाने की बात कही गई। अगर टैक्स के नाम पर जनता को प्रताड़ित किया गया तो सपा नेताओं ने कहा कि हम सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन के साथ अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

मोदी का विपक्ष को जवाब: आलोचना करो पर लोगों को नेट बैंकिंग सिखाओ

shipra saxena

राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल, कॉन्डम की ऐड पर सुबह के समय प्रतिबंध क्यो?

Breaking News

Breaking News