Breaking News featured देश

मोदी का विपक्ष को जवाब: आलोचना करो पर लोगों को नेट बैंकिंग सिखाओ

modi in gujarat मोदी का विपक्ष को जवाब: आलोचना करो पर लोगों को नेट बैंकिंग सिखाओ

अहमदाबाद। नोटबंदी के बाद संसद से सड़क तक संग्राम जारी है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आज विपक्ष को अपने सारे जवाब मिल सकते है। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बसानकांडा के डीसा में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो अमूल चीज की फैक्ट्री का उद्घाटन भी करेंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोजी रैली को संबोधित करने के लिए डीसा के रैली मैदान में पहुंच चुके है और थोड़ी देर में किसानों को संबोधित करेंगे।

modi-in-gujarat

350 करोड़ रुपए की लागत से बनी है चीफ फैक्ट्री:-

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले बसानकांडा जाएगें। उसके बाद डीसा शहर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 350 करोड़ रुपए की लागत से बनी चीज फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली में करीबन 2 लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद 5वीं बार गुजरात का दौरा करेंगे हालांकि भाजपा मुख्यालय में उनका आम चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला दौरा है।

अपडेट :

  • पीएम मोदी ने कहा कागज के नोटो का जमाना जाने वाला है
  • पीएम मोदी ने कहा आलोचना करना लोगों का हक
  • पीएम मोदी ने कहा नोटों के पहाड़ अर्थतंत्र को दबोच रहे हैं
  • पीएम मोदी ने कहा अब कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं
  • पीएम मोदी ने कहा भारत तेज गति से आगे आना चाहता है
  • पीएम मोदी ने कहा बैंक और एटीएम पर समय न करें बर्बाद
  • पीएम मोदी ने कहा किसी कालेधन वाले को नहीं छोड़ेंगे
  • पीएम मोदी ने कहा अब आपका बटुआ फोन में
  • पीएम मोदी ने कहा अब तो फोन में ही बैंक आ गया है
  • पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी वापस लेने की बात कोई नहीं करता
  • पीएम मोदी ने कहा 8 नवंबर के बाद भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे
  • पीएम मोदी ने कहा 50 दिन बाद आपके सामने बदलेंगे हालात
  • पीएम मोदी ने कहा लोगों को नहीं पता पिछले दरवाजे पर कैमरे लगाए
  • पीएम मोदी ने कहा राजनीति से ऊपर होती है राष्ट्रनीति
  • पीएम मोदी ने कहा लोकशाही सबकी जिम्मेदारी
  • पीएम मोदी ने कहा सरकार चर्चा करने के लिए तैयार
  • मोदी ने कहा संसद में  बोलने नहीं दिया जा रहा इसलिए सार्वजनिक बोलने का फैसला लिया
  • पीएम मोदी ने कहा संसद में विपक्ष बोलने नहीं देता
  • पीएम मोदी ने कहा संसद नहीं चलने से राष्ट्रपति को दुख
  • पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी पर संसद नहीं चलने नहीं दी जा रही
  • पीएम मोदी ने कहा ईमानदार लोग सरकार के साथ
  • पीएम मोदी ने कहा 70 साल से ईमानदारों को लूटा गया
  • पीएम मोदी ने कहा जालीनोट के कारोबारी नोट बहा रहे है
  • पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी के बाद छोटे लोगों की ताकत बढ़ी
  • पीएम मोदी ने कहा मेरी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ
  • पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की कीमत बढ़ी
  • पीएम मोदी ने कहा 8 से पहले 100 के नोट की कोई कीमत थी क्या?
  • पीएम मोदी ने कहा आज ड्रिप एरीगेशन में नंबर 1 है बसानकांडा
  • पीएम मोदी ने कहा बसानकांडा आलू उत्पाद के लिए जाना जाता है
  • पीएम मोदी ने कहा आज देशभर में चीज की मांग बहुत
  • मोदी ने कहा कच्छ और बसानकांडा के लोग रोजी-रोटी के बाहर जाते थे
  • पीएम मोदी ने कहा बसानकांडा को बचाने के लिए पानी बचाना होगा
  • मोदी ने कहा मेरा पहला कार्यक्रम यहीं से हुआ
  • पीएम मोदी ने कहा मुख्यमंत्री बना तो लोगों ने मेरा मजाक बनाया
  • पीएम मोदी ने कहा किसानों ने रेगिस्तान वाली धरती को सोने में बदला
  • पीएम ने कहा देश को बसानकांडा के किसानों के बारे में पता चलना चाहिए
  • पीएम मोदी ने कहा बसानकांडा की महिलाओं के चलते श्वेत क्रांति
  • पीएम मोदी ने कहा मैं प्रधानमंत्री नहीं बतौर संतान आया हूं
  • मोदी ने कहा 25 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का बसानकांडा दौरा
  • नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का पहला गुजरात दौरा
  • दीसा में पीएम मोदी की रैली
  • पीएम मोदी डीसा में किसानों को कर रहे है संबोधित

Related posts

गुरुग्राम: दोस्त को बचाने के लिए सीवर में कूदे 3 दोस्त, हुई मौत

Pradeep sharma

‘आप’ नेता खेतान के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कसा सीएम केजरीवाल पर तंज

mahesh yadav

योगी आदित्यनाथ से मिले रामदास अठावले,कहा हमारी पार्टी यूपी में लड़ेगी चुनाव

Shailendra Singh