Breaking News featured देश

मणिपुर में आयरन लेडी ने डाला वोट, कहा जीत है पक्की

irom sharmila vote मणिपुर में आयरन लेडी ने डाला वोट, कहा जीत है पक्की

मणिपुर। मणिपुर विधानसभा की 38 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है और लोग पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह 7 बजे से बूथ पर लाइन में खड़े हैं। मणिपुर चुनाव इस बार काफी अहम है क्योंकि बीते 16 सालों से अफ्सपा के विरोध में अनशन करने वाली इरोम चानू शर्मिला चुनावी मैदान में उतरी है जिसकी वजह से ये चुनाव काफी दिलचस्प है।

irom sharmila vote मणिपुर में आयरन लेडी ने डाला वोट, कहा जीत है पक्की

आज सुबह खुराई के बूथ नंबर 3/39 में वोट डालने शर्मिला पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद इरोम ने मीडिया से बात कपरे हुए कहा कि “चुनाव में उनकी जीत पक्की है। मुझे पता है मेरी पार्टी चुनाव जरुर जीतेगी क्योंकि हमारी पार्टी युवाओं की पार्टी है। रैलियों में काफी लोग इकट्ठे हुए थे। हमारी लड़ाई पैसे या पावर को लेकर के नहीं है बल्कि साफ सुथरी राजनीति चाहते है इसी वजह से हम लोगों ने कई उम्मीदवारों को रिजेक्ट भी किया है।”

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर और कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। मतदाताओं की कुल संख्या 19,02,562 है जिनमें से 9,28,562 पुरूष और 9,73,989 महिला मतदाता हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर देश के नाम दिया संबोधन, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

इराक की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 38 आतंकवादियों को फांसी पर लटकाया

Breaking News

पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल, पुलिस ने की नाकाबंदी, 37 किमी तक किया पीछा

Rahul