featured देश

जानिए क्यों बंगाल की सीएम अमित शाह के सामने बीएसएफ अधिकारियों से भिड़ीं

mamta जानिए क्यों बंगाल की सीएम अमित शाह के सामने बीएसएफ अधिकारियों से भिड़ीं

 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार यानी आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई।

यह भी पढ़े

FIFA World Cup 2022 में अपनी फिल्म ‘पठान’ को प्रमोट करेंगे Shahrukh Khan, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान मेजबान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पाकिस्तान-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के बीच बहस हो गई। ममता बीएसएफ के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी अंदर तक के इलाके में कार्रवाई के अधिकार से नाराज हैं। बंगाल सीएम ने गृह मंत्री के सामने बीएसएफ को मिले इस अधिकारी पर कड़ा ऐतराज जताया है।

 

CM Mamta Banarjee जानिए क्यों बंगाल की सीएम अमित शाह के सामने बीएसएफ अधिकारियों से भिड़ीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बीएसएफ को मिले इस अधिकार से आम लोगों को परेशानी हो रही है। सीमा सुरक्षा बल के पास अधिक ताकत है, जो अफसरों और लोगों के बीच तालमेल नहीं बनने देता। बता दें कि ममता बीएसएफ को मिले इस अधिकार के विरूद्ध पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल विधानसभा से प्रस्ताव भी पारित करा चुकी हैं।

 

पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा में तस्करी और अन्य गैर-कानूनी एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल बीएसएफ की ताकत में इजाफा कर दिया था। अक्टूबर 2021 में केंद्र द्वारा बनाए गए नियम के तहत बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक के इलाके में कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। इसके लिए मस्जिट्रेट के आदेश या वारंट की जरूरत नहीं होगी। बीएसएफ देश की सीमा से लगे 50 किमी तक के इलाके में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी कर सकती है। इस नियम से पहले बीएसएफ 15 किमी के दायरे में ही कार्रवाई कर सकती थी।

 

बीएसएफ के अधिकारों का दायरा बढ़ाने से 12 राज्य इससे सीधे तौर पर प्रभावित हुए। इनमें पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले का सबसे तगड़ा विरोध दो विपक्ष शासित राज्यों पंजाब और वेस्ट बंगाल ने किया था। उस दौरान पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ – साथ विपक्षी पार्टी अकाली दल ने भी इसका पुरजोर विरोध किया था।

Amit Shah income जानिए क्यों बंगाल की सीएम अमित शाह के सामने बीएसएफ अधिकारियों से भिड़ीं

वहीं पश्चिम बंगाल में तो सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ जोरदार अभियान भी चलाया था। उन्होंने यहां तक की बीएसएफ पर गांवों वालों की हत्या करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा से गायों की तस्करी करने का आरोप लगा दिया था। ममता ने कहा था कि बीएसएफ लोगों की हत्या कर शव बांग्लादेश में फेंक देती है और इल्जाम पश्चिम बंगाल पुलिस पर लगता है।

बता दें कि कोलकाता में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात शामिल हुए थे।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शहीदों के श्रद्धांजलि, कहा-उनके बलिदान को नमन

Rani Naqvi

Aaj ka Rashifal : 2 मई को इन राशियों की चमकेगी देगा किस्मत, जानिए आज का राशिफल

Rahul

बसंत का आगमन बांके बिहारी के मंदिर से हुई ब्रज में रंगों की शुरुआत

Rani Naqvi