भारत खबर विशेष देश राज्य

बुधवार को होगा इस साल का पहला चन्द्रग्रहण

first moon eclipse

नई दिल्ली। इस साल का पहला चन्द्रग्रहण 31 जनवरी 2018 को बुधवार को लगेगा जिसका स्पर्श काल सायं 5: 18 बजे पर,  शाम  6:59 पर होगा और 8:41 पर ग्रहण मोक्ष होगा। यह ग्रहण कर्क राशि और पुष्य – अश्लेषा नक्षत्र में लग रहा है। खग्रास चन्द्रग्रहण की अवधि 1 घंटा 16 मिनट और कुल अवधि 3 घंटे २३ मिनट की होगी । चन्द्रग्रहण में 9 घंटें पहले सुतक काल होता है जिसमें बालक, वृद्ध और रोगी को छोड़कर अन्य सभी के लिए भोजन आदि वर्जित होता है।

first moon eclipse
first moon eclipse

बता दें कि ग्रहण काल में अपने इष्ट देवता की पूजा – अर्चना करें , किसी प्रकार के श्रृंगार से बचें तथा कोई नवीन कार्य न करें । ग्रहण के मोक्ष उपरान्त गंगा स्नान और यथा सम्भव दान का भी शास्त्रोक्त विधान है ।

राशि के अनुसार ग्रहण का फल –

मेष – व्यथा, वृष – श्री, मिथुन – क्षति, कर्क – घात, सिंह – हानि, कन्या – लाभ, तुला – सुख, वृच्छिक – मानहानि, धनु – मृत्युतुल्य कष्ट, मकर – स्त्री पीढा, कुम्भ – सुख, मीन – चिंता।

Related posts

भराड़ीसैंण से लगभग 10 किलोमीटर चढ़ाई पर ट्रैकिंग करके बेनीताल पहुंचे अधिकारी

Rani Naqvi

Delhi News: दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, 2 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

Rahul

पैंक्रियाटिक कैंसर ने ली पर्रिकर की जान, अंतिम क्षणों तक लड़े मौत से

bharatkhabar