देश भारत खबर विशेष

पैंक्रियाटिक कैंसर ने ली पर्रिकर की जान, अंतिम क्षणों तक लड़े मौत से

manohar parrikar cancer पैंक्रियाटिक कैंसर ने ली पर्रिकर की जान, अंतिम क्षणों तक लड़े मौत से

संवाददाता, नई दिल्ली। मनोहर पर्रिकर ने पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से रविवार (17 मार्च) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोहर एक बार रक्षामंत्री और चार बार गोवा के सीएम रह चुके थे। मनोहर को फरवरी 2018 में कैंसर के बारे में पता लगा था। इसके बाद करीब 6 महीने तक न्यूयॉर्क में उनका इलाज भी किया गया था लेकिन डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे, जिसके बाद मनोहर वापस गोवा आ गए और अपने आखिरी समय तक काम करते रहे।

IIT पास आउट थे मनोहर पर्रिकर:
पीएम नरेन्द्र मोदी ने पर्रिकर के निधन को कभी न पूरी होने वाली क्षति बताया है। इसके साथ ही पीएम ने सोमवार (18 मार्च) को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। बता दें कि पर्रिकर पहले ऐसे सीएम थे जो आईआईटी से पास आउट थे। इसके साथ ही वो अपने मिलन स्वाभाव के चलते कई दफा बिना किसी सुरक्षा के स्कूटर चलाते और टी-स्टॉल पर चाय पीते नजर आ जाते थे। वहीं उन पर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा था।

Related posts

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मिले 15,140 नए कोरोना वायरस, 39 लोगों की हुई मौत

Rahul

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, ‘हमारी दोस्ती का मकसद संविधान की रक्षा है’

rituraj

नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया का नया रूप, राहुल गांधी ने मोदी को ललकारा

bharatkhabar