लाइफस्टाइल featured मनोरंजन

होटल और महलों में नहीं बल्कि इस मंदिर में होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी, शिव जी से है कनेक्शन

आकाश अंबानी और श्लोक मेहता

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े  उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी को स्पेशल बनाने के लिए आकाश और श्लोका की शादी को उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में करवाने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस मंदिर की विशेषता किया है।

आकाश अंबानी और श्लोक मेहता
आकाश अंबानी और श्लोक मेहता

कहते हैं कि इस मंदिर में ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। कहते हैं कि इस मंदिर में एक ज्योति सदियों से लगातार जलती आ रही है औरव इस ज्योति के सामने ही शिव और पार्वती ने सात फेरे लिए थे और इसी मंदिर में ही आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी होने जा रही है।

त्रियुगीनारायण मंदिर को किया गया वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित

इसी बीच त्रियुगीनारायण में एक विवाह आयोजन के दौरान तैयार की गई पहली लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया गया है। इसे यू-ट्यूब पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 19 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में घोषित करने के कुछ ही दिन बाद दुबई में रहने वाले कुमाऊं के दो परिवारों ने अपने बेटे-बेटी का विवाह त्रियुगीनारायण मंदिर में करवाया था।

विवाह में सभी व्यवस्थाएं गढ़माटी टीम द्वारा की गई थी। इसी विवाह पर आधारित यहां की पहली लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म (वीडियो) तैयार की गई, जिसे बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर लांच किया गया। वीडियो में टीम की सहयोगी महिला नव जागरण समिति अध्यक्ष शशि रतूड़ी व अन्य महिलाओं द्वारा गए पारंपरिक मांगल गीतों के साथ मंदिर में विवाह होता दिखाया गया है। साथ ही मंदिर के पुजारियों द्वारा यहां की धार्मिक महिमा, अखंड ज्योति व भगवान के बामन अवतार के बारे में बताया गया है।ट

विवाह बंधन में बंधे नव दंपति ने भी इस स्थान को भव्य व सुंदर बताया है। इधर, गढ़माटी संस्थापक व वेडिंग प्लानर रंजना रावत के अनुसार त्रियुगीनारायण में विवाह आयोजन के माध्यम से लोक परंपराओं व रीति-रीवाजों के प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय को रोजगार भी मिलेगा।

पांडवाज के सलिल डोभाल के अनुसार त्रियुगीनारायण के प्रचार-प्रसार को लेकर चार लघु फिल्में जल्द लांच की जाएंगी। आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोक मेहता लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं और जब से उनकी शादी इस मंदिर में होने की खबर आई है तब से ये मंदिर खूब चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें:-

मुकेश अंबानी बने एशिया से सबसे अमीर शख्स, इस शख्स को छोड़ा पीछे

बर्थडे स्पेशल-कैसी हैं मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल जाने

Related posts

ठाकरे सरकार के ‘कोस्टल रोड’ ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार, 102 एकड़ जमीन को समुद्र के अंदर किया समतल

Aman Sharma

ट्विटर पर राजनीतिक विज्ञापन औपचारिक रूप से बंद

Trinath Mishra

जयललिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल, आरके नगर उपचुनाव से पहले दिनाकरन ने किया जारी

Breaking News