featured देश

ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 अगस्त को कहा कि ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं।

आपको बता दें बीते रोज लखनऊ में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त ने सभी ऋण खाता धारकों के लिए

निशुल्क आर्यावर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना का शुभारम्भ किया था।

 

ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

 

निशुल्क आर्यावर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना का विमोचन गृह मंत्री द्वारा किया गया।

गृह मंत्री ने कार्यक्रम का विमोचन करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं का विशेष महत्व है।

इससे गांव और गरीब के बीच विश्वास का भाव पनपता है।

यूपी में बैंक में नोट नहीं, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

जन सामान्य के बीच काम करने की ज़िम्मेदारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने निभाई है-सिंह

प्रधानमंत्री की को याद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम ने एक बार कहा था कि

जन सामान्य के बीच काम करने की ज़िम्मेदारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने निभाई है।

गृह मंत्री ने कहा कि सभी सरकारों ने अपनी सोच और सामर्थ के आधार पर ग्रामीण विकास के लिए काम किया है।

केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले चार सालों में इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है।

राजनाथ सिंह ने  कहा कि 2018 तक उर्वरकों की लागत में कमी आई है

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा,

उस वक्त किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करने का संकल्प लिया है।

साथ ही मंत्री ने कहा कि इसके लिए लागत को कम करना होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 तक उर्वरकों की लागत में कमी आई है।

और इसकी उपलब्धता बढ़ी है। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गांव तक पर्याप्त बिजली पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री ने पीएचसी में लगाई झाडू, ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

किसानों को सस्ती दर पर बिजली मिल सके और न्यूनतम समर्थन मूल्य कुल लागत का कम से कम डेढ़ गुना

किसानों को अपेक्षाकृत सस्ती दर पर बिजली मिल सके और न्यूनतम समर्थन मूल्य कुल लागत का कम से कम डेढ़ गुना हो।

आपको बता दें कि वित्तीय समावेशन को सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी बताते हुए

राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने आम आदमी को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है।

सिंह ने कहा कि आज देश में साढ़े 31 करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक में खाता है।

पिछले एक साल में पूरी दुनिया में बैंकों में कुल जितने खाते खोले गए उसमें 55 प्रतिशत हिस्सा भारत में खोले गए खतों का है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक का हुआ बुरा हाल

Rani Naqvi

हरिद्वार की गंगा नदी में होगा अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि विसर्जन,योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

rituraj

ट्रंप ने दी तुर्की को चेतावनी, कहा- सीरिया में हम से भिड़ने की गलती न करे

Breaking News