Breaking News featured राज्य

जयललिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल, आरके नगर उपचुनाव से पहले दिनाकरन ने किया जारी

jayelalita जयललिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल, आरके नगर उपचुनाव से पहले दिनाकरन ने किया जारी
चेन्नई। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत का रहस्य घहराता जा रहा है। जयललिता के विधानसभा क्षेत्र आरके नगर में होने वाले उपचुनाव के एक दिन पहले टीटीवी दिनाकरन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जयललिता बीमार नजर आ रही हैं और ओपोलो अस्पताल में एक बेड पर लेटे हुए टीवी देख रही हैं। बता दें कि जया की पार्टी एआईएडीएमके के एक खेमे में जयललिता की मौत में साजिश का दावा किया जा रहा है। सीएम की मौत के बाद अपोलो अस्पताल ने ये दावा किया था कि जयललिता को बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दूसरी तरफ पन्नीरसेल्वम और पार्टी के अन्य नेता जयललिता की मौत को साजिश करार दे रहे हैं।
jayelalita जयललिता की मौत से पहले का वीडियो वायरल, आरके नगर उपचुनाव से पहले दिनाकरन ने किया जारी
हालांकि इन सब बातों को दरकिनार करते हुए दिनाकरन ने प्रेस वार्ता करने के बाद अस्पताल में जयललिता का शूट किया गया वीडियो वायरल कर दिया। दिनाकरन ने उन बातों का खंडन करते हुए कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है कि जयललिता से अस्पताल में कोई भी मिलने नहीं गया,जिसका सबूत इस वीडियो से साफ झलकता है। उन्होंने कहा कि हमने इस वीडियो को जारी करने से पहले कई दिनों तक इंतजार किया था। दिनाकरन ने कहा कि हमारे आरोपो को लेकर जांच कमेटी ने अभी तक कोई समन जारी नहीं किया कि आखिर जब हम उन्हें सबूत देंगे तो वो जया की मौत की तहकीकात करेंगे के नहीं।
 गौरतलब है कि दिनाकरन ने इस साल सितंबर में भी कहा था कि अस्पताल में उनकी मौसी और जयललिता की करीबी रहीं शशिकला ने कुछ मिनट का विडियो शूट किया था। आरके नगर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले दिनाकरन के विडियो जारी करने के पीछे माना जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिहाज से ऐसा किया गया। इससे पहले दिनाकरन ने कहा था कि वो वीडियो कानूनी बाध्यताओं के कारण जारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि दिनाकरन पर भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कई केस तल रहे हैं।

Related posts

Farmers Tractor Rally Live: रैली के नाम पर नोएडा में बवाल, बैरिकेड्स तोड़ दिल्ली में घुसे किसान

Aman Sharma

अगले महीने लागू हो रही ऑड-ईवन स्कीम, जाने किसको किस तरह की मिली छूट

Rani Naqvi

इस्लामिक स्टेट खुले में बेच जा रहीं महिलाएं, गुलामी, निलामी के बाद पेट में ही खत्म कर दिये जाते बच्चे, आपकी रूह कांपा देगी ये हकीकत..

Mamta Gautam