देश featured

मुकेश अंबानी बने एशिया से सबसे अमीर शख्स, इस शख्स को छोड़ा पीछे

05 70 मुकेश अंबानी बने एशिया से सबसे अमीर शख्स, इस शख्स को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी  की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  जहां तरफ ऊंचाइयां छू रही है तो वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी  को एशिया से सबसे अमीर शख्स में शुमार किया गया है। बता दें कि मुकेश अंबानी  ने जैक मा  को पीछे छोड़ते हुए इस पद को स्थान को हासिल किया है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  (RIL) की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग के बाद लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार किया है। इससे रिलायंस 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है।

 मुकेश अंबानी

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने मुकेश अंबानी  की कुल संपत्त‍ि 44.3 अरब डॉलर (करीब 3.02 लाख करोड़ रुपये) आंकी है। जबकि गुरुवार को जैक मां  की कुल संपत्त‍ि 44 अरब डॉलर (तकरीबन 3.01 लाख करोड़ रुपये) आंकी है।

मुकेश अंबानी ने अलीबाबा ग्रुप  के प्रमुख जैस मा  को पीछ छोड़ा है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी  ने इस साल अपनी संपत्त‍ि में अब तक 4 अरब डॉलर (273 अरब रुपये) की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस  की तरफ से अपनी पेट्रोकेमिकल्स क्षमता दोगुनी करने का फायदा कंपनी के चेयरमैन  को मिला है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए

Related posts

2498 पंचायत भवनों को डिजिटल करेगी योगी सरकार, ग्रामीणों को मिलेगा ये फायदा

Aditya Mishra

सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत चौधरी का पलटवार, कहा- खून गरम है, गरम ही रहेगा

Saurabh

जिला प्रशासन ने विवेक तिवारी के परिवार को दी 40 लाख रुपए की आर्थिक मदद

mahesh yadav