featured देश राज्य

केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: केरल के बाद अब छह राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए महाराष्ट्र और गुजरात समेत पूरे पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसारध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों और सीमावर्ती गुजरात एवं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

 

6 states केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

ये भी पढें:

बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे केरल
अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का किया ऐलान

इसके अलावा उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के कच्छ एवं सौराष्ट्र क्षेत्र, तेलंगाना तथा उत्तरी कर्नाटक के भीतरी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के दक्षिण पूर्वी इलाकों और मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम इलाकों में अधिकांश स्थानों पर अगले 24 घंटों तक जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

मौसम विभाग ने कल सूरत, भरूच, वडोदरा के अलावा देवभूमि द्वारका, पोरबंदर आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। वहीं लगातार दो दिन की मानसूनी वर्षा से राज्यभर में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। अहमदाबाद में यह लगभग 26 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से साढ़े छह डिग्री सेल्सियस नीचे था।

 

ये भी पढें:

बारिश की तबाही का जायजा लेने आज केरल जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जारी है बाढ़ का कहर
केरल में बाढ ने मचाई तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत

 

By: Ritu Raj

Related posts

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी, जानें किन मुद्दो पर होगी चर्चा

Aman Sharma

मंत्री से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी बम से उड़ाने की धमकी

Pradeep sharma

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एम जोसेफ के नाम की सिफारिश करने पर फैसला टाला

Rani Naqvi