featured देश राज्य

केरल में बाढ ने मचाई तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत

केरल में बाढ ने मचाई तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत

नई दिल्ली: केरल में बारिश और बाढ़ ने अपना कहर बरपाया हुआ है। केरल में बाढ और बारिश से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच बदतर हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि केरल के लोगों के दुख दर्द पर पिछले कुछ दिनों से पीएम का ध्यान है। वह राहत और बचाव अभियानों की स्थिति की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। मोदी कल शाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद केरल रवाना हुए।

 

kerala केरल में बाढ ने मचाई तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़ पीडितों की मदद के लिए राहुल गांधी ने फोन पर की पीएम मोदी से बात
बारिश की तबाही का जायजा लेने आज केरल जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जारी है बाढ़ का कहर

बता दें एनडीआरएफ कर्मियों के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों के दरकने के कारण चट्टानों के टूटकर नीचे सड़क पर गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो गयीं जिससे वहां रहने वालों और गांवों में बचे लोगों का संपर्क बाकी की दुनिया से कट गया है।

 

महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोग ऐसी जगहों पर फंसे हैं जहां नौका से पहुंच पाना मुश्किल है। उन लोगों को रक्षा मंत्रालय के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। टीवी चैनलों पर प्रसारित एक वीडियो फुटेज में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को नौसेना के हेलीकॉप्टर में एक रस्सी के सहारे ऊपर पहुंचाया गया।

 

वहीं मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की और बताया कि हालात लगातार ‘‘गंभीर’’ होते जा रहे हैं। 50,000 से अधिक परिवारों से 2.23 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।

 

ये भी पढें:

बाढ़ बारिश से हाल बेहाल, मच गया है इन राज्यों में वबाल
सुषमा स्वराज ने ऐलान किया कि केरल में बाढ़ के दौरान जिन पासपोर्ट को नुकसान पहुंचा है उन्हें निशुल्क देगी सरकार

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

Indonesia Ferry Sank: इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड में डूबी नाव, हादसे में 15 की मौत, 19 लोग लापता

Rahul

उर्वशी रौतेला पर आया हार्दिक पांड्या का दिल-यूं किया बयां

mohini kushwaha

उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयरियों के संबंध में बैठक ली

Rani Naqvi