उत्तराखंड राज्य

उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयरियों के संबंध में बैठक ली

utpal kumar singh 2 उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयरियों के संबंध में बैठक ली

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिवालय में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। देहरादून को छोड़कर अन्य सभी जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। देहरादून स्थित सभी सरकारी, गैरसरकारी भवनों पर प्रातः 9 बजे विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

 

utpal kumar singh 2 उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयरियों के संबंध में बैठक ली

 

साथ ही मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की। निर्देश दिए कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी शहरों, कस्बों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद 10 बजे परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में शामिल हों।

बता दें कि सूचना सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों से शिष्टाचार भेंट करेंगे। प्रदेश मुख्यालयों/जनपद मुख्यालयों के प्रमुख चैराहों पर 14 अगस्त 2018 को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक और 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक देशभक्ति के गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे।

वहीं प्रदेश मुख्यालय पर 14 अगस्त 2018 को कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्ब से प्रकाशमान किया जाएगा। बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्द्धन, एडीजी राम सिंह मीणा, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, विनोद प्रसाद रतूड़ी, अपर सचिव आर राजेश कुमार, ज्योति नीरज खैरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पीएम मोदी ने की ”मन की बात”, कहा- नए साल में कदम रखते समय करें शुभ वातावरण का अनुभव

Breaking News

छत्तीसगढ़: सीएम रमन सिंह ने नया रायपुर का बदला नाम,’नया रायपुर’ अब ‘अटल नगर’ नाम से जाना जाएगा

rituraj

यूपी: खतौली सीट पर कभी हुआ करता था जाट बिरादरी का दबदबा, आज नामोनिशान नहीं

Neetu Rajbhar