featured देश राज्य

एक दिन के लिए पत्रकार बनना चाहता हूं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल डील और सीबीआई में घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल खड़े किए. राहुल ने पत्रकारों से कहा कि आप पीएम को जहां मैं बैठा हूं बैठा दीजिए, मैं आपके साथ बैठकर एक दिन के लिए पत्रकार बन जाऊंगा और राफेल पर 2-3 सवाल पूछूंगा. पीएम जवाब जवाब नहीं दे पाएंगे.

rahul gandhi एक दिन के लिए पत्रकार बनना चाहता हूं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल ने किया ओलांद के बयान का जिक्र

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बयान का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि ओलांद ने साफ कहा है कि मुझे पीएम की तरफ से कहा गया कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देना है. राहुल ने कहा कि एक बात पर गौर कीजिए इतना सब कुछ हो गया लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी नहीं बोले.

एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि मैं आपके सामने बैठा हूं आप जो भी सवाल करते हैं उनका जवाब देता हूं. आप एक बार प्रधानमंत्री को मेरी जगह बैठा दीजिए और राफेल पर 3-4 सवाल पूछिए, मै दावा करता हूं वो एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे और टेबल छोड़कर भाग जाएंगे.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया

CBI निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने की कार्रवाई को सीधे राफेल मामले से जोड़ते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया सीबीआई राफेल मामले की जांच शुरू करने वाली थी इसलिए रात के दो बजे दफ्तर में छाप मारकर निदेशक के कमरे को सील किया गया और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए गए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई के चीफ को हटाने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है, जिसमें पीएम, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते हैं. पीएम ने बिना इनके मशवरे के सीबीआई के मुखिया को हटाया. यह जनता का अपमान है, संविधान का अपमान है, चीफ जस्टिस का अपमान है. और इन सबसे बढ़कर यह गैरकानूनी है.

Related posts

महाभारत में द्रौपदी के हाथों बुरी तरह से क्यों पिटे थे दुशासन..

Mamta Gautam

अगर इंडिया ने की ऐसी गेंदबाजी तो फखर जमान जड़ देंगे दोहरा शतक: शोएब अख्तर

mahesh yadav

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया, कहा- हमें अपनों ने ही धोखा दिया है

Rahul