featured खेल देश

अगर इंडिया ने की ऐसी गेंदबाजी तो फखर जमान जड़ देंगे दोहरा शतक: शोएब अख्तर

shoaib akhtar अगर इंडिया ने की ऐसी गेंदबाजी तो फखर जमान जड़ देंगे दोहरा शतक: शोएब अख्तर

नई दिल्ली: टीम इंडिया की गेंदबाजी हांगकांग के खिलाफ मैच में काफी साधारण नजर आई. आलम ये था कि टीम इंडिया 174 रनों तक उनका कोई विकेट ही नहीं झटक पाई. इस दौरान हिंदी कॉमेंट्री बॉक्स पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मौजूद थे. शोएब ने कहा कि अगर ऐसा ही हाल भारतीय गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ रहा तो फखर जमान दोहरा शतक जमा देंगे.

shoaib akhtar अगर इंडिया ने की ऐसी गेंदबाजी तो फखर जमान जड़ देंगे दोहरा शतक: शोएब अख्तर

शानदार फॉर्म में हैं फखर जमान 

फखर जमान आजकल शानदार फॉर्म में हैं. साल 2018 में जिन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा वनडे रन बनाए है उनके बीच फखर का औसत विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है. फखर ने अभी तक इस साल 10 मैचों में 114.83 के औसत के साथ 689 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

3 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 

वैसे टीम इंडिया ने बड़े मैच के पहले अपने खराब प्रदर्शन को भांप लिया है. ऐसे में बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फीके नजर आए थे. इसलिए उन्हें इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह का शामिल होना लगभग तय है.

वहीं, अगला बदलाव टॉप ऑर्डर में होगा और दिनेश कार्तिक की जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी जा सकती है. साथ ही तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

Related posts

9 घंटे की पूछताछ के बाद ED की हिरासत में संजय राउत, लगे हैं ये आरोप

Rahul

दिल्ली में ट्रायल रन के दौरान आपस में टकराईं दो मैट्रो ट्रेनें

Rahul srivastava

विवादों के बाद भी गंगा-जमुनी फिज़ा है इस शहर की

piyush shukla