featured देश राज्य

#MeToo: राहुल जौहरी पर लगे आरोपों की होगी जांच, तीन सदस्यीय पैनल गठित

नई दिल्ली : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरुवार को तीन सदस्यीय पैनल गठित की। मगर चेयरमैन विनोद राय चाहते हैं कि जौहरी को बर्खास्त किया जाए, जिसकी मांग उनके साथी सीओए सदस्य ने भी की।

RAJEEV

यौन उत्पीडन का आरोप

राय की अध्यक्षता वाली सीओए की सदस्य पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना इडुल्जी ने कहा कि जौहरी ने कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद अपना जवाब जमा करा दिया है। बता दें कि जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक बेनाम अकाउंट से घटना की पूरी जानकारी दी गई और आरोप लगाए।

तीन सदस्यीय समिति का गठन

सीओए ने तीन सदस्यीय समिति का गठन गुरुवार को किया, जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर पीसी शर्मा शामिल हैं। जस्टिस शर्मा को समिति का चेयरमैन बनाया गया है।

समिति को पैनल ने अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपने को कहा था। इस पर जौहरी ने 20 अक्टूबर को अपना जवाब सौंपते हुए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। प्रशासकों ने अपने बयान में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने सीओए का गठन मामले की जांच के लिए किया है। इस मामले में एक स्वतंत्र समिति बीसीसीआई में काम करने के दौरान जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी।

‘ बता दें कि गोवा, गुजरात, तमिलनाडु, सौराष्ट्र और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सहित कुल सात राज्य इकाइयों ने सीओए को पत्र लिखकर राहुल जौहरी के इस्तीफे की मांग की है। गौरतलब है कि लेखक हरनिध कौर ने एक अज्ञात पीड़ित के आरोपों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था,

जिन्होंने डिस्कवरी चैनल पर जौहरी की पूर्व साथी होने का दावा किया है। जौहरी ने 2001 से 2016 तक इस चैनल के साथ विभिन्न पदों पर काम किया, इसके बाद वह बीसीसीआई के सीईओ बने।

Related posts

एम्स परिसर में खुली पुलिस सुरक्षा चौकी

Rani Naqvi

Corona Case In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 68 हजार से ज्यादा केस दर्ज, ओमिक्रॉन मामले 6 हजार के पार

Rahul

लखनऊ: महापौर ने ‘द ग्रैंड डॉक्टर पुस्तक’ का विमोचन किया, कहा बिना महिलाओं के देश आगे नहीं बढ़ सकता

Shailendra Singh