featured देश राज्य

केंद्रीय मंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते मंगलवार को सबरीमाला में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। बीते गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्मृति ईरानी ने अपने एक दशक पुराने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका मुंह बंधा हुआ है।

ismrati केंद्रीय मंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

“हम बोलेगा तो बोलेंगे कि बोलता है”

बता दें कि इस तस्वीर के कैप्शन में स्मृति ने लिखा है। “हम बोलेगा तो बोलेंगे कि बोलता है” सोशल मीडिया यूजर्स को ईरानी का ट्रोलर्स को जवाब देने का यह अंदाज खूब भा रहा है। कई लोगों ने उनके जवाब देने के तरीके की सराहना की है। अबतक 12 हजार से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। बीते मंगलवार को ईरानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनका कुछ कहना उचित नहीं है, क्योंकि वह एक केंद्रीय मंत्री हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईरानी ने कहा, “ये तो कॉमन सेंस की बात है। क्या आप पीरियड्स ब्लड से सना हुआ सैनिटरी नैपकिन अपने दोस्त के घर में ले जाएंगे? नहीं ले जाएंगे और क्या आपको लगता है कि ऐसा हमें भगवान के घर यानी मंदिर जाते समय करना चाहिए? यही अंतर है और ये मेरी निजी राय भी है।

स्मृति ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया

वहीं स्मृति ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि मैं एक हिंदू घर की बेटी हूं और मैंने एक पारसी शख्स से शादी की है। मुझे यकीन है कि मेरे दोनों बच्चे भी पारसी धर्म का पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि जब भी वह मुंबई के फायर टेंपल में जाती हैं तो अपने बच्चों को अपने पति को सौंप देती हैं क्योंकि उन्हें मंदिर में खड़े होने से मना कर दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद ट्विटर के माध्यम से भी अपनी बात रखी थी। हालांकि, अपनी प्रतिक्रिया के लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। वहीं बिहार की एक अदालत में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

Related posts

सीएम अमरिंदर की विपक्ष को दो टूक, सिद्धू से नहीं लेंगे इस्तीफा

lucknow bureua

अफगान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमरुल्ला सालेह कर रहे प्रेसिडेंट होने का दावा ! जानें पूरी सच्चाई

Rahul

वित्त आयोग 17 सितंबर से करेगा महाराष्ट्र का दौरा, असमानता से संबंधित मुद्दों पर करेगा समीक्षा

mahesh yadav