featured देश यूपी राज्य

निकाय चुनाव: प्रदेश के 26 जिलों में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरु

keshav prasad maurya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के 26 जिलों में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों के लिए 4299 वार्डों में मतदान हो रहा है। अंतिम चरण के लिए 3599 मतदान केंद्र व 10817 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में 9405122 मतदाता 28135 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

keshav prasad maurya
keshav prasad maurya

बता दें कि इस चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मीरजापुर जिले में वोट पड़ रहे हैं। इनमें पांच नगर निगम सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फीरोजाबाद व झांसी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान वाले जिलों में 40 कंपनी केंद्रीय बल तैनात की गई है। जिला पुलिस के अलावा 71 कंपनी पीएसी भी तैनात है।

वहीं मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, फीरोजाबाद, कन्नौज, रायबरेली व जौनपुर जिले में विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव तीन चरणों में करवा रहा है। पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को और दूसरे दौर कर मतदान 26 नवम्बर को हो गया। आज तीसरे व अंतिम दौर का मतदान है। मतगणना एक साथ पहली दिसम्बर को होगी।

Related posts

बलिया में रागिनी के हत्यारे का भगवा पोस्ट

Pradeep sharma

Amritpal Singh News: अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू

Rahul

जाकिर के खिलाफ इंटरपोल ने नहीं जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, जाकिर ने जताई खुशी

Breaking News