featured दुनिया

उत्तर कोरिया ने फिर किया एक और मिसाइल परीक्षण, अमेरिका की कोशिशें बेकार

north korea

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया पर अमेरिका की कोशिशों का कोई असर नहीं हो रहा है। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस खबर की जानकारी दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने दी है। दक्षिण कोरिया मीडिया के मुताबिक दक्षिण प्योंगान प्रांत के प्योंगयाग से पूर्व की ओर एक मिसाइल परीक्षण किया गया है। इस खबर की पुष्टी अमेरिकी सेना ने भी की है। मिसाइल लॉन्च के बारे में अमेरिका और जानकारी इकट्ठा कर रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसके प्रारंभिक मूल्यांकन के अनुसार यह एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।

north korea
north korea

वहीं अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस ने इसे पूरी दुनिया के लिए ख़तरा बताया है। इस तरह की मिसाइल का परीक्षण किम जोंग उन ने आखिरी बार सितम्बर में कराया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल पर सिर्फ यह कह सकते हैं कि इस पर हम नजर बनाए हुए हैं। यह एक ऐसी परिस्थिति है, जिसे हम संभाल लेंगे।

बता दें कि दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया साल 2018 तक न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम हो जाएगा। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया अपनी मिसाइलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार परीक्षण कर रहा है। इसके पहले वह 22 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।

Related posts

IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब, कहां कैसे देखें मैच

Rahul

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

Shailendra Singh

UP: महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा, बसों में फ्री यात्रा के लिए आदेश जारी

Shailendra Singh