Breaking News featured यूपी राज्य

कासगंज के बाद अमेठी में भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प

kasganj ke bad amethi me hinsa कासगंज के बाद अमेठी में भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प

अमेठी। उत्तर प्रदेश के कासगंज में हिंसा का दौर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एका एक अमेठी में भी हिंसा का दौर शुरू हो गया है। अमेठी में दो गुटों के बीच में झड़प की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस संघर्ष के दौरान पुलिस पार्टी पर भी हमला किया गया है। झड़प को लेकर अमेठी पुलिस के मुताबिक झड़प का मामला दो परिवारों के बीच की पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने बताया कि अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के सामने एक अज्ञात शख्स ने बम फेंका और बमबारी के बाद कई राउंड फायरिंग भी कर दी।

kasganj ke bad amethi me hinsa कासगंज के बाद अमेठी में भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प

 

इस फायरिंग के चलते मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है और किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बताते चलें कि कासगंज में हुई सांप्रादायिक हिंसा के बाद अमेठी में हुई इस हिंसक भिड़ंत ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कासगंज में हुई हिंसा में 22 वर्षीय चंदन गुप्ता नाम के युवक की जान चली गई थी, वहीं अकरम नाम के एक युवक की एक आंख फोड़ दी गई थी। कासगंज में अभी भी तनाव का माहौल पसरा हुआ है। वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

Related posts

छठ पूजा पर नहीं दिखाई दिया कोरोना का असर, भक्तों ने कहा- हमें कहीं नहीं दिखाई दिया कोरोना, छठ माई उसका हरण कर लेंगी

Trinath Mishra

ओपीडी बंद, पीजीआई में दिखाना है तो सेव कर लें ये नंबर

sushil kumar

पहाड़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए निर्देश, एमसीआई के मानकों के तहत नियमावली हो तैयार

Aman Sharma