लाइफस्टाइल

शादी के लिए करना हो मां-बाप को राजी तो अपनाए ये ट्रिक्स

prents ko kre raji शादी के लिए करना हो मां-बाप को राजी तो अपनाए ये ट्रिक्स

नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा प्रेम कहानियां होती हैं, लेकिन प्रेम विवाह उतना ही मुश्किल।पहली मुश्किल तो लड़का लड़की को एक दूसरे के एहसास को समझने की होती है।उसके बाद जब दोनों मान जाते हैं तो मां-बाप रिश्ते को ना करने लगते हैं।ऐसे में किस तरह कर सकते हैं आप अपने पैरेंटस को राजी।

 

prents ko kre raji शादी के लिए करना हो मां-बाप को राजी तो अपनाए ये ट्रिक्स

सही वक्त पर जब सही कदम उठाया जाता है तो किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।अगर आपके पैरेंटस बहुत ही स्ट्रीक्ट हैं तो उनके सामने तुरंत अपनी बात रखना सही नहीं होगा।ऐसे में आप ऐसे किसी का सहारा लें जिसकी बात आपके पैरेंट्स समझते हों।उनसे अपनी बात बताएंगे तो आपके पैरेंटस शायद आपकी बात समझ जाए।

शादी के लिए पेरेंट्स को मनाना किसी क्रांति से कम नहीं। इसलिए आपको अपने लिए समर्थन भी जुटाना होगा। लव मैरेज करने वाले आपके यार दोस्त और भाई-बहन आपका काम आसान कर सकते हैं। साथ ही पेरेंट्स को उन रिश्तेदारों से दूर रखें जो ऐसी शादी के खिलाफ हों।

Related posts

इन नामों वाली लड़कियों को आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, सोच-समझकर करें दोस्ती

rituraj

अगर आप भी परेशान हैं दांतों के दर्द से तो करें ये उपाए, मिलेगा आराम 

Rahul

पार्टनर को रोमांटिक बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें

mohini kushwaha