लाइफस्टाइल

पार्टनर को रोमांटिक बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें

category1523353581 पार्टनर को रोमांटिक बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें

नई दिल्ली। कहते हैं कि उम्र चाहें जितनी भी हो पर प्यार हमेशा जवां रहना चाहिए। प्यार में जवां रहने से रिश्तों में नयापन और ताज़गी बनी रहती है। लेकिन आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में हम रिश्तों को अहमियत देना ही भूल गए हैं। एक रिश्ते की शुरुआत में जो एक्साइटमेंट रहती है, वह धीरे-धीरे खत्म-सी हो जाती है, लेकिन चिंता न करें, कुछ टिप्स हम आपको बता रहें, जिनके ज़रिए आप अपने पार्टनर को फिर से रिझा सकती हैं। बस इन बातों को अपनी आदतों में शुमार कर लें।

 

Untitled 117 पार्टनर को रोमांटिक बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें

 

ऐसे करे गुड मॉर्निंग विश

सुबह उठने पर अपने पार्टनर को सिर्फ गुड मॉर्निंग कहना ही काफी नहीं।  इसके साथ आप अपने पार्टनर को गालों पर या फिर माथे पर किस करके गुड मॉर्निंग कहेंगी, तो उसे तो अच्छा लगेगा ही आपको भी फील गुड होगा। रोज़ाना यही रुटीन अपनाइए और फिर देखिए कि कैसे धीरे-धीरे आपका पार्टनर आपके करीब आ जाएगा।

 

क्या होता है जब आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हैं..?

 

टों से पार्टनर को रिझाएं

आपकी ज़ुल्फें सिर्फ लहराने के लिए ही नहीं हैं, बल्कि इनमें वह जादू है, जिसके असर से आपका पार्टनर फ्लैट हुए रह नहीं पाएगा। गीली लटों के तो कहने ही क्या। एक बार अपनी गीली लटों से पार्टनर को रिझाने की तो कोशिश कीजिए, फिर देखिए कमाल। सुबह-सुबह जब आप फ्रेश होकर पार्टनर के सामने जाएंगी, तो वह खुद को रोक नहीं पाएगा।

पहने सेक्सी कपड़े

पार्टनर की आपसे नज़र न हटे और वह आपका ही दीवाना रहे, इसके लिए उसके सामने सेक्सी कपड़े पहनें। अगर लूज़ फिटिंग कपड़े पहनेंगी (खासकर अपने पार्टनर की शर्ट या फिर टी-शर्ट) तो आपका पार्टनर ज़रूर आपका दीवाना हो जाएगा।

आपकी खुशबू

खुशबू भी आपके पार्टनर को आपके करीब लाने में अहम रोल प्ले करती है। इसलिए अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम लगाकर अपने पार्टनर के सामने जाएं।आपका पार्टनर आपको बिना गले लगाए या बिना करीब आए रह नहीं पाएगा। इसके अलावा होठों को बाइट करना, जीभ से सहलाना या फिर पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए छोटी-छोटी चीज़ों का ख्याल रखना आदि बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप पार्टनर को अपना दीवाना बना सकती हैं।

Related posts

क्या आपको भी होती है सुबह बेड से उठने में दिक्कत तो आज ही छोड़ दें ये आदतें

Rahul

क्या आप भी है ‘अनियमित पीरियड्स’ से परेशान?, तो इन तरीकों से मिलेगा पूरा आराम

Neetu Rajbhar

खर्चों का नहीं रहता हिसाब, अपनाएं ये तरीके

Anuradha Singh