देश featured बिज़नेस

संपत्ति जब्त करने को लेकर विजय माल्या ने कहा, खुद आकर दूंगा संपत्ति, कोई छू नहीं सकता

16 45 संपत्ति जब्त करने को लेकर विजय माल्या ने कहा, खुद आकर दूंगा संपत्ति, कोई छू नहीं सकता

नई दिल्ली। भारत से करोड़ों रुपये का कर्ज लेकर भागने वाले विजय माल्या अब खुद अपनी संपत्ति देने को तैयार हैं हालांकि इस मामले में अब विजय माल्या ने वक्त, तारीख और जगह के लिए जांच एजेंसियों से से पूछा है। विजय माल्या ने कहा है कि वह खुद आकर जांच एजेंसियों को ब्रिटेन की संपत्ति सौंप देंगे। आपको बता दें कि ब्रिटेन में ज्यादातर संपत्ति उनके विजय माल्या के नाम पर नहीं हैं।

विजय माल्या
विजय माल्या

बैंकों के 9000 करोड़ लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या का संपत्ति जब्त करने को लेकर एक बयान सामने आया है जिसके अनुसार विजय माल्या ने कहा है कि वह खुद आकर जांच एजेंसियों को ब्रिटेन की संपत्ति सौंप देंगे। लेकिन, उनके पास ज्यादा कुछ नहीं है। क्योंकि, ब्रिटेन की ज्यादातर संपत्ति उनके नाम पर नहीं। माल्या के मुताबिक, लंदन स्थित घर, ब्रिटेन का कंट्री रेजिडेंस उनके परिवार के नाम पर है। जिसे जांच एजेंसियां छू भी नहीं सकती है। माल्या ने भारत की जांच एजेंसियों पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। विजय माल्या ने कहा कि वो कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं और जांच एजेंसियों का सहयोग भी करने को तैयार हैं।विजय माल्या के मुताबिक, एन्फोर्समेंट ऑफिसर उनकी ब्रिटिश संपत्ति जब्त करना चाहते हैं। लेकिन, उनके नाम पर ज्यादा कुछ नहीं हैं।

स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा भगोड़े का टैग,
घर नहीं है माल्या के नाम

आपको बता दें कि ब्रिटेन का ‘फैमिली लैविश रेजिडेंस’ उनके नाम पर नही हैं।  ऐसे में अधिकारियों को वह घुसने की जरूरत नहीं है।  लग्जरी कंट्री रजिडेंस उनके बच्चों के नाम पर है। वहीं, लंदन का घर उनकी मां के नाम पर है। ऐसे में जांच एजेंसिया या एन्फोर्समेंट ऑफिसर उसे छू भी नहीं सकते। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत के दौरान विजय माल्या ने कहा कि ब्रिटेन में उनके नाम पर जो संपत्तियां हैं, वह खुद जांच एजेंसियों को सौंप देंगे। माल्या के मुताबिक, उन्होंने यूके कोर्ट में एक एफिडेविट में अपनी ब्रिटेन की संपत्ति का ब्योरा दिया है। जिसे फ्रीज करने के आदेश दिए गए हैं।

बात करें विजय माल्या की संपत्ति की तो विजय माल्या के नाम पर पर कुछ ही संपत्ति है। विजय माल्या के अनुसार ‘मेरे नाम पर सिर्फ कुछ कारें हैं, साथ ही ज्वैलरी के कुछ आइटम्स। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मैं वह सब देने को तैयार हूं।’ एन्फोर्समेंट ऑफिसर को तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं। जांचकर्ता उन्हें वक्त, तारीख और जगह बताएं, वह खुद आकर उन्हें सौंप देंगे। बेघर होने का सवाल नहीं उठता। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, वह सिर्फ मेरे नाम पर जो संपत्ति है उसे ही जब्त कर सकते हैं। इसके अलावा वह कुछ हासिल नहीं कर सकते।

ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड
विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट
माल्या पर सितंबर पर आना है फैसला

आपको बता दें कि हाल ही में विजय माल्या पर फैसला आया था जिसमें उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया गया था। अब विजय माल्या के बैंकों के 9000 करोड़ रुपए के बकाए के मामले में सुनवाई 31 जुलाई को पूरी हो जाएगी। इसके बाद सितंबर की शुरुआत में इस पर फैसला आना है। विजय माल्या ने कुछ समय पहले ही भारत आने की इच्छा जाहिर की थी।

Related posts

तब्लीगी जमात मामले में सरकार के जबाब से नाराज सुप्रीम कोर्ट, कहा- एजेंसी का जिम्मा किसी और को सौंपा जा सकता है

Trinath Mishra

संजीव अग्रवाल बोले- हताश निराश है विपक्ष, प्रदेश में फिर खिलेगा कमल

Aditya Mishra

जम्मू : नरवाल के इलाके में लगातार हुए 2 बम धमाके, 6 लोग घायल

Rahul