featured खेल

टी-20 इंटरनेशनल पारी में धोनी ने विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

15 48 टी-20 इंटरनेशनल पारी में धोनी ने विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही टी-20 सीरीज में लगातार छठी बार कब्जा किया।

 

15 48 टी-20 इंटरनेशनल पारी में धोनी ने विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का  शानदार प्रदर्शन रहा

इंडिया की इस जीत में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का  शानदार प्रदर्शन रहा। जहां एक तरफ रोहित ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली।बता दें कि इसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं।वहीं हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 33 रन बनाए।

हार झेलने के बाद कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आए, जाने क्यों

कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं

मैच में टीम इंडिया के कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। जी हां इंग्लैंड की पारी के दौरान 14वें ओवर में जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी की तो उनकी एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का एक शॉट हवा में उछल गया जिसको पकड़ने के लिए धोनी ने लेग स्टंप तोड़ दिया।

कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। गौरतलब है कि इस मैच में धोनी ने एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। एक टी-20 इंटरनेशनल के मुकाबले में अब तक विश्व का कोई विकेटकीपर एक ही पारी में पांच कैच नहीं ले सका।

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच पकड़ने वाले  विश्व  के पहले विकेटकीपर बन गए हैं

धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच पकड़ने वाले  विश्व  के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल की है। धोनी ने डेब्‍यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय को कैच आउट किया। इसी के साथ  धोनी ने अपने कैचों की फिफ्टी पूरी की ।

स्टंप की  कीमत लगभग 40,000 डॉलर है यानी 25 लाख रुपये है

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में पांच कैच पकड़ धोनी ने अपने कैचों की संख्या को 54 तक उछाल दी। गौरतलब है  कि धोनी ने जो लेग स्टंप तोड़ा।मालूम हो कि स्टंप की  कीमत लगभग 40,000 डॉलर है यानी 25 लाख रुपये है। हालांकि धोनी ने इस  कैच को पकड़कर  इंडिया मैच इंडिीया के पक्ष में कर दिया। अगर यह कैच छूट जाता तो टीम इंडिया को कड़ी मशक्कत करनाी पड़ती।

 

M 3 टी-20 इंटरनेशनल पारी में धोनी ने विकेट के पीछे 5 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

        महेश कुमार यदुवंशी

 

 

Related posts

Earthquake News: अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता

Rahul

तेजस्वी का सीएम पर वार, ‘नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार’

Pradeep sharma

UN जाने के बयान पर राकेश टिकैत की सफाई, कहा 22 जुलाई को संसद घेरेंगे

Shailendra Singh