featured देश बिज़नेस

स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा ‘भगोड़े’ का टैग,

02 62 स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा 'भगोड़े' का टैग,

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किले अब और बढ़ सकती हैं अगर 27अगस्त को विजय माल्या कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके ऊपर भगोड़े का टैग लग जाएगा। बता दें कि विजय माल्या को 27 अगस्त को एंटी मनी लॉड्रिंग विशेष अदालत में पेश होने का समन जारी किया गया है। अगर वह तय तिथि को हाजिर नहीं होता है तो भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उसकी 125 अरब रुपये की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। आपको बता दें कि उस पर विभिन्न बैंकों द्रारा लिा गया 9000 करोड़ रुपये का कर्ज अब भी बकाया हैं।

02 62 स्पेशल कोर्ट ने भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर विजय माल्या पर लगेगा 'भगोड़े' का टैग,

बता दें कि 27 मई को जारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों को विदेश फरार हो चुके बैंक डिफॉल्टरों और बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वालों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार दिया गया है। भारतीय अदालतों को धता बताते हुए विदेश में शरण लेने वालों को ऐसा करने से रोकने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है।

लंदन की अदालत में मुकदमा

मार्च, 2016 में देश से फरार होने वाला माल्या इस समय लंदन में रह रहा है और उसे वहां से वापस लाने के लिए लंदन की अदालत में मुकदमा चल रहा है। इसके अलावा जांच एजेंसियों की तरफ से विभिन्न मामलों में पेश होने के लिए उसे कई बार समन जारी किया जा चुका है। आपको बता दें कि मुंबई की एक विशेष पीएमएलए कोर्ट की ओर से विजय माल्या को ये नोटिस जारी किया गया है।

इस पहले प्रवर्तन निदेशालय(ED) की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसमें अपील की गई थी कि विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया जाए।
आपको बता दें कि भारत से करोड़ो को कर्ज लेकर भागने वाले विजय माल्या को भारत वापस लाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही ईडी की ओर से भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी , उसके चाचा मेहुल चौकसी समेत अन्य बड़े बैंक लोन डिफॉल्टरों के खिलाफ भी इस तरह का कदम उठाने वाली है।

Related posts

किसान आंदोलन: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप

Aman Sharma

बहुमुखी प्रतिभा की धनी, भारत रत्न से सम्मानित, कुछ ऐसी थी इंदिरा गांधी की शख्सियत…

Breaking News

दो से छ: सितम्बर तक न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे नौसेना अध्यक्ष करमबीर सिंह

Trinath Mishra