देश featured दुनिया बिज़नेस

ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

Untitled Recovered 3 ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

नई दिल्ली।  भारत में करोड़ो का घोटाला करके भाग जाने वाला उद्योगपति विजय माल्या को ब्रिटेन की एक अदालत से कड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को भारतीय बैंक को 200,000 पाउंड (लगभग 1.81 करोड़ रुपये) चुकाने का आदेश दिया है। बता दें कि भारतीय बैंक विजय माल्या से अपने बकाया कर्ज की वसूली के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

Untitled Recovered 3 ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को मिला झटका, चुकाने पड़ेंंगे 200,000 पाउंड

ये भी पढ़े विजय माल्या कर्नाटक में डालना चाहता है वोट, बोला ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है

आपको बता दें कि न्यायाधीश एंड्रयू हेनशॉ पिछले महीने माल्या की संपत्तियों को कुर्क करने के एक विश्वव्यापी आदेश को पलटने से भी इनकार कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अदालत की इस व्यवस्था को सही ठहराया कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाला 13 भारतीय बैंकों का समूह माल्या से लगभग 1.145 अरब पाउंड की वसूली का हकदार है।

इस आदेश के तहत अदालत ने माल्या से कहा कि वह ब्रिटेन में विश्वव्यापी कुर्की आदेश तथा कर्नाटक के कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के फैसले के पंजीकरण मद में लागत का भुगतान करे। मामले की जानकारी रखने वाले एक कानूनी विशेषज्ञ ने कहा कि अदालत ने माल्या को आदेश दिया कि बैंक की लागत का भुगतान किया जाए। मानक आदेश है कि अगर सम्बद्ध पक्ष भुगतान की जाने वाली राशि को लेकर सहमत नहीं हुए तो अदालत इसका आकलन करेंगे।

1.145 अरब पौंड की वसूली का अधिकार

अदालत द्वारा आकलन का लागत एक अलग प्रक्रिया है जो कि विशेष जज (लागत) के समक्ष अन्य अदालती सुनवाई के साथ समाप्त होगी। लेकिन इस बीच माल्या को कानूनी लागत जवाबदेही के मद में 2,00,000 पौंड का भुगतान करना ही होगा। न्यायाधीश हेनशॉ ने आठ मई को अपने फैसले में माल्या की संपत्तियों को कुर्क करने के विश्वव्यापी आदेश को पलटने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस बारे में भारत की एक अदालत के उस आदेश को सही ठहराया जिसमें कहा गया है कि 13 बैंकों के समूह को माल्या से लगभग 1.145 अरब पौंड की वसूली का अधिकार है।

Related posts

जियो यूजर्स की जेब पर प्रहार, जियो ने बंद किया सबसे सस्ता प्लान

Breaking News

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहन भागवत के इस बयान की आलोचना की

Rani Naqvi

पुंछ में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की गोलाबारी

Rahul srivastava