देश featured

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल हुए बीजेपी संघ के नेता, 2019 की रणनीति पर हुई चर्चा

Untitled Recovered 2 पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल हुए बीजेपी संघ के नेता, 2019 की रणनीति पर हुई चर्चा

नई दिल्ली।  बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। और इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को अपने आवास परबीजेपी, आरएसएस और संघ के अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के लिए डिनर पार्टी दी गई । इस डिनर पार्टी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और संघ के कार्यकारी प्रमुख सुरेश भैयाजी जोशी भी शामिल हुए।

Untitled Recovered 2 पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल हुए बीजेपी संघ के नेता, 2019 की रणनीति पर हुई चर्चा

2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जहां पूरा विपक्ष एक हो गया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने  शुक्रवार को हरियाणा के सूरजकुंड में बैठक की और बैठक में मिशन लोकसभा 2019 की रणनीति तैयार करने पर बल दिया।

बैठक के आखिरी अमित शाह के शामिल होने की उम्मीद

सूरजकुंड सम्मेलन गुरुवार को शुरू हुआ। इसमें संघ से लिए गए भाजपा के सभी संगठन सचिव, आरएसएस के महासचिव जोशी और इसके दो संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबाले और कृष्ण गोपाल शरीक हो रहे हैं। आरएसएस की ओर से सर कार्यवाह भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और बीजेपी की सचिव और महासचिव ने इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के आखिरी दिन शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

संघ और बीजेपी का यह सम्मेलन सालाना होता ह। लेकिन इस बार यह इसलिए मायने रखता है कि पार्टी और इसके वैचारिक मार्ग निर्देशक के बीच बेहतर और प्रभावी समन्वय के लिए एक खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है।

महागठबंधन को टक्कर देने में जुटी बीजेपी

इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेता, संघ के प्रमुख प्रचारक और उसके आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में कांग्रेस समेत विपक्षी दल महागठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं और उपचुनावों में लगातार हार के बाद भाजपा विपक्ष की एकता की काट खोजने में लगी है।

ये भी पढ़े पीएम मोदी ने देश को दी सौगात, इतिहास में सुनहरा अध्‍याय

सम्मेलन में सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे, जो विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे कि बीजेपी और संघ के बीच तालमेल को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे। इसके बाद ही बीजेपी के जरिए राजनीति में उन्होने कदम रखा।

तीन दिवसीय बैठक

बता दें कि बीजेपी और संघ के करीब 60 पदाधिकारी तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में जुटे हैं। इसके विभिन्न सत्र में देश भर में किए गए काम का जायजा लिया जाएगा और भविष्य के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही, विभिन्न भगवा संगठनों के बीच समन्वय मजबूत करने के तरीकों पर भी विचार किया जाएगा।

Related posts

महेश शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर किया नमन

Rani Naqvi

सोनम दी वेडिंग -कपूर सिस्टर्स पहनेगी ये ड्रेस

mohini kushwaha

बिहार:मुजफ्फरपुर में भगवान गरीबनाथ मंदिर कैंपस में मचा भगदड़, 15 लोग घायल

rituraj