Breaking News featured देश

राहत की खबर: कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है फाइजर की वैक्सीन

cdbb0a09 1358 41f3 bd45 f20406ae7f64 राहत की खबर: कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है फाइजर की वैक्सीन

नई दिल्ली। नए साल के साथ भारत ने एक साथ दो दो स्वदेशी वैक्सीन लाॅन्च करके कीर्तिमान रच दिया है। ऐसे में दुनियां के ज्यादातर देशों की निगाहें भारत पर टिकी हैं। इसी बीच एक और राहत भरी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली फाइजर कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है।

 

वैक्सीन लगाने वाले लोगों की खून की जांच की गई और इसी आधार पर शोध तैयार किया गया। रिपोर्ट का कहना है कि इस शोध के निष्कर्ष सीमित हैं क्योंकि ये तेजी से फैलने वाले वायरस के नए वेरिएंट में पाए गए म्यूटेशन को नहीं देखता है।

कहा जा रहा है कि कोरोना के नए स्ट्रेन में 17 बदलाव हुए हैं। इस स्ट्रेन को इसलिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। क्योंकि इसके आठ रूप जीन में प्रोटीन बढ़ाने वाले हैं। जिसमें से दो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। पहला, नए स्ट्रेन का एन्501वाई रूप। जिसकी वजह से वायरस शरीर के सेल्स पर हमला कर सकता है और दूसरा एच60 और वी70 है। जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को नुकसान पहुंचाता है।

फाइजर वैक्सीन एमआरएनए वैक्सीन, नई तरह की वैक्सीन है जो वायरस के जेनेटिक कोड के छोटे से हिस्से को लेकर शरीर को कोरोना वायरस से लड़ना सिखाती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बनाती है। एफडीए के मुताबिक, जब किसी व्यक्ति को वैक्सीन दी जाती है। तो उनके शरीर में कोरोना वायरस वाले स्पाइक प्रोटीन बनते हैं लेकिन इनसे बीमारी नहीं होती और न ही शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। इनसे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र काम करना शुरू कर देता है और कोरोना से लड़ना सीखता है।

 

टेक्सास मेडिकल ब्रांच के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड.19 वैक्सीन इस खतरनाक वायरस को खत्म करने में प्रभावी है। ज्यादा संक्रमण दर के लिए वायरस का म्यूटेशन जिम्मेदार होता है। वैज्ञानिकों की ओर से एक शोध किया गया, जिसमें फाइजर के नए स्ट्रेन पर प्रभावी होना के बारे में पता चला।

Related posts

लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित लाभार्थियों को अवंटित किए जायेंगे आसरा आवास -जिलाधिकारी

Rahul

मां से प्यार करते थे नेहरू, लेकिन नहीं बनाए कभी शारीरिक संबंध: माउंटबेटन की बेटी

Rani Naqvi

विदेशों में जमा है भारतीयों का 16 हजार करोड़ से ज्यादा का कालाधन

kumari ashu