Breaking News देश

विदेशों में जमा है भारतीयों का 16 हजार करोड़ से ज्यादा का कालाधन

Arun jatly विदेशों में जमा है भारतीयों का 16 हजार करोड़ से ज्यादा का कालाधन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत में भ्रष्टाचार में कमी आई है। नोटबंदी के फैसले के बाद ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि केंद्र सरकार विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन वापस देश में लाने के लिए कोई ठोस कदम उठास सकती है। इसी बीच आयकर विभाग की ओर से कालेधन पर एक रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों को करीब 16 हजार दो सौ करोड़ का काला धन विदेशों में जमा है।

Arun jatly विदेशों में जमा है भारतीयों का 16 हजार करोड़ से ज्यादा का कालाधन

मंगलवार को कालेधन पर रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साफ किय़ा कि भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा काले धन की मात्रा का आधिकारिक आकलन नहीं है, लेकिन सरकार कालाधन वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। अपने संबोधन के दौरान जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कराई गई जांच के बाद पता चला है कि 16 हजार दो सौ करोड़ रुपये का कालाधन देश के बाहर छिपाया गया है।

जेटली ने राज्य सभा में बताया, ‘HSBC में गैरदर्ज विदेशी बैंक अकाउंट में जमा की गई रकम के आधार पर क्रमबद्ध जांच के जरिए पिछले दो वर्षों में 8 हजार दो सौ करोड़ की अघोषित आय को टैक्स के दायरे में लाया गया।’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘देश के बाहर छिपाए गए काले धन की आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। देश में इनकम टैक्स कानून में संशोधन और ब्लैक मनी एक्ट काले धन के खिलाफ ही लागू किया गया है।’

Related posts

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर चीन का भारत को मिला समर्थन !

Rahul srivastava

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लाइसेंसिंग पोर्टल का किया लोकार्पण

Trinath Mishra

समाधि स्थल मामले पर HC में बोली सरकार, ‘ करुणानिधि वर्तमान सीएम नहीं इसलिए नहीं दे सकते जगह ‘

mahesh yadav