featured यूपी

लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित लाभार्थियों को अवंटित किए जायेंगे आसरा आवास -जिलाधिकारी

IMG 20220826 203431 लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित लाभार्थियों को अवंटित किए जायेंगे आसरा आवास -जिलाधिकारी

शिवनंदन सिंह संवाददाता

LUCKNOW NEWS : परियोजना अधिकारी डूडा, लखनऊ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार द्वारा गठित समिति के माध्यम से आसरा आवास योजनान्तर्गत लॉटरी द्वारा चयनित लाभार्थियों की मौके पर स्थलीय जाँच का सत्यापन कराया जा रहा है। लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित भवन आवंटित लाभार्थियों को IMG 20220826 203431 लॉटरी प्रक्रिया द्वारा चयनित लाभार्थियों को अवंटित किए जायेंगे आसरा आवास -जिलाधिकारीनिर्देशित किया जाता है कि सत्यापन हेतु अधिकारी/कर्मचारी को इस सत्यापन के कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। सहयोग न दिये जाने की स्थिति में आपके भवन आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।

महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में राज्य सरकार नाकाम – नीलम यादव

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अन्तर्गत यदि कोई भी कर्मी बिना पहचान पत्र के आपसे सम्पर्क करता है तो उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें उपरोक्त दानो योजनायें पूर्णता निःशुल्क है। यदि कोई भी व्यक्ति आपसे धनराशि की मांग करता है तो आप कार्यालय में सम्पर्क कर सूचित करें ताकि सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जा सकें।

Related posts

लखनऊः आप नेता संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, मुकदमें के बाद अब मानहानि का नोटिस

Shailendra Singh

शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

piyush shukla

RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का आरोप नीतीश कुमार पीएम के साथ मंच साझा करने के लिए बैचेन हैं

Rani Naqvi