Breaking News featured यूपी

मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रहा टीकाकरण, अपनी बारी का करें इंतजार: योगी आदित्यनाथ

Ermyu7YUUAMzBl4 मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रहा टीकाकरण, अपनी बारी का करें इंतजार: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरु होना है और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां हो चुकी हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिये नियम भी तय कर दिये हैं। इसके तहत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा फोटो आईडी का सत्यापन भी जरूरी है। आपको बता दें कि यूपी में पहले चरण में करीब 9 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है। यूपी को पहले चरण के लिए कुल 11 लाख वैक्सीन मिलनी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के लिए नियम तय कर दिए हैं।

अपनी बारी का इंतजार कीजिए-

इस बीच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति के तत्काल बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। आप सभी को कहूंगा कि अपनी बारी का इंतजार कीजिए। हमने जिस अनुशासन और मर्यादा का पालन किया है। ये कोरोना पर हमारी जीत का सबसे बड़ा राज है।

 

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है
योगी सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनशन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार के आदेश के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा फोटो आईडी का सत्यापन भी जरूरी है।

Related posts

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकारों की हुई छुट्टी, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और केएस पंवार हटाए गए

Saurabh

नए एडमिशन को लेकर CBSE ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश, जानिए क्या है गाइडलाइन

Aditya Mishra

रसोई: रजनीकांत के साथ खाइए, चुकंदर का हलवा

Trinath Mishra