Breaking News यूपी

नए एडमिशन को लेकर CBSE ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश, जानिए क्या है गाइडलाइन

नए एडमिशन को लेकर CBSE ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश, जानिए क्या है गाइडलाइन

लखनऊ: स्कूल कॉलेज 1 जुलाई से खुलने के बाद बच्चों का एडमिशन शुरू हो गया है। हालांकि अभी विद्यालय में उनका आना जाना नहीं शुरू हुआ। आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने के बाद विद्यालय परिसर में शैक्षणिक कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच CBSE की तरफ से नए एडमिशन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए।

प्रवेश परीक्षा के बिना हो एडमिशन

विद्यालय में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए कई बार प्रवेश परीक्षा जैसी चीजें भी सामने आती हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम बच्चों को जल्द मिल जाएंगे। ऐसे सभी छात्र जो किसी एक स्कूल से दसवीं पास किए हैं और 11वीं में वहीं एडमिशन लेना चाह रहे हैं। उन्हें आसानी से प्रवेश दिए जाने की बात कही है।

इस बारे में सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर ने अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो उसी स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें अगली कक्षा में दाखिले के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी और किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश के लिए मना भी नहीं किया जाएगा। प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में भेजने का प्रावधान सीबीएसई ने जारी किया है।

जल्द शुरू हो पढ़ाई

अभिभावक से लेकर बच्चों तक अब सभी स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कोरोना संकट इसमें बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है। एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद माहौल सुधरने का इंतजार किया जाएगा। इन सबके बीच बोर्ड की तरफ से नए निर्देश में कहा गया कि नए सत्र की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू कर दी जाए। इससे छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाया जा सकेगा।

1 जुलाई के बाद सभी स्कूलों में शिक्षक पहुंच रहे हैं और एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 11वीं कक्षा के लिए नामांकन भरा जा रहा है, जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी। यह आदेश करने के पीछे मुख्य वजह बोर्ड को मिली कुछ शिकायतें थीं। कई ऐसे स्कूल हैं, जो बच्चों को अगली कक्षा में एडमिशन नहीं दे रहे थे। इस मामले में अब बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को चेताया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी से शुक्रवार को मिल सकते हैं बिल गेट्स, यूपी को मिल सकती है सौगात

Rani Naqvi

मोहम्मद बिन तुगलक काल के हैं शामली में मिले पुराने सिक्के!

Hemant Jaiman

पाक के नापाक मंसूबे, कठुआ, हीरानगर और सांबा में फिर की गोलाबारी

shipra saxena