featured उत्तराखंड

रुड़की: पीड़ित ने ASDM को लिखा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार

Capture रुड़की: पीड़ित ने ASDM को लिखा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार

shakil 1 रुड़की: पीड़ित ने ASDM को लिखा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहारशकील अनवर, संवादादात

रूड़की के रामनगर निवासी वृद्ध दिव्यांग व्यक्ति ने ASDM रुड़की को एक शिकायती पत्र देकर विवादित संपति पर अवैध निर्माण करने के शिकायत की, और न्याय की गुहार लगाई है।

1972 से किराए पर है दुकान

पीड़ित व्यक्ति ने पत्र में कहा कि वो अपाहिज और लाचार है। उसने एक दुकान रामनगर रोड पर साल 1972 से किराए पर ली हुई है। जिसका किराया प्रार्थी द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज एसडी में जमा कराता आ रहा है। और जिसका अभी तक कोई किराया बकाया नहीं है।

दबंग दे रहा बुजुर्ग को धमकी

बता दें बुजुर्ग की दुकान के पीछे एक मकान और दुकान के ऊपर की छत किसी अन्य द्वारा ली हुई है। जिसमें वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। विपक्षीगण राजनीतिक पहुंच के कारण प्रशासन और पुलिस में सांठगांठ के चलते हमेशा प्रार्थी को धमकी देता रहता है। बुजुर्ग की छत पर टीन शैड पड़ा हुआ है। विपक्षीगणों के निर्माण के कारण प्रार्थी की दुकान का सामान खराब हो रहा हैं।

6 मई को दिया था एक प्रार्थना पत्र

बताया गया कि इसके बारे में 6 मई को एक प्रार्थना पत्र ASDM कार्यालय में दिया गया था। जिसपर तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा गंगनहर कोतवाली को आदेशित किया था। उसके अनुसार पुलिस विभाग द्वारा खानापूर्ति करते हुए मौके पर कार्य ना होने की रिपोर्ट लगाई गई थी।

पीड़ित ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने बताया कि उक्त निर्माण एचआरडीए द्वारा नोटिस भी दिया गया किंतु फिर भी निर्माण कार्य जारी है। उपरोक्त संपत्ति के बाबत एक वाद न्यायालय सिविल जज जेडी रुड़की में विचाराधीन है। लेकिन विपक्षीगण को कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने ASDM से विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उक्त निर्माण को जल्द से जल्द बंद कराने के आदेश पारित करने की भी मांग की।

Related posts

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिए 4200 करोड़ प्रस्तावित, सीएम ने इन लोगों का किया धन्यवाद

Aman Sharma

कानपुर के खूनी कांड पर पर योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन..

Mamta Gautam

दिल्ली युनिवर्सिटी की पहली कटऑफ जारी, 24 जून से दाखिले शुरू

Rani Naqvi