featured यूपी

कानपुर के खूनी कांड पर पर योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन..

cm yogi कानपुर के खूनी कांड पर पर योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन..

कानपूर में हुए एनकाउंटर में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एसएसपी अनंत देव पर गाज गिराते हुए ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें एसटीएफ से हटाकर पीएसी में भेजा गया है। उन पर यह कार्रवाई जांच के लिए कानपुर गईं आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह की प्रारंभिक जांच के बाद की गई है। अनंत देव एसटीएफ में रह विकास दुबे द्वारा किए गए कांड की भी जांच में लगाए गए थे।

kanpur 1 कानपुर के खूनी कांड पर पर योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुई घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को मंगलवार की सुबह जांच के लिए कानपुर भेजा। लक्ष्मी सिंह ने सीओ बिल्लौर के कार्यालय में पहुंच कर पड़ताल की। साथ ही सीओ के वायरल हुए आडियो के बार में भी छानबीन की। इसके साथ ही 4 आईपीएस का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

योगी सरकार ने ये एक्शन रिकॉर्डिग सामने आने के बाद लिया है।आपको बता दें, कानपुर में बिल्लौर के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग में साफ पता चला है कि उन्होंने चौबेपुर के दरोगा विनय तिवारी की शिकायत एसएसपी अनंत देव से की थी।
इसके बावजूद एसएसपी अनंत देव ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह ऑडियो शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी मिश्र ने वर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार पी को सौंपा है।

बिकरू गांव घटना के बाद से दरोगा विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। और एसएसपी का भी तबादला कर दिया गया है।
आपको बता दें, गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस को उसका सुराग भी नहीं मिल पा रहा है जबकि पिछले कुछ दिन से ताबड़तोड़ कई जगह छापेमारी जारी है।

https://www.bharatkhabar.com/russian-fsb-detains-daesh-supporter-sputnik-news/
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि, बहुत जल्द विकास दुबे और उसके गुंडे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related posts

27 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र से मिले 250 करोड़, योगी ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Aditya Mishra

करिश्मा तन्ना का ब्लैक बिकनी में हॉट अंदाज, शेयर की तस्वीरें

Saurabh