Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

विश्व दुग्ध दिवस कार्यक्रम: दुग्ध उत्पादन एंव राष्ट्रीय गोकुल मिशन में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड, बेहतरीन कार्य के लिए पशुपालन सचिव सुंदरम को किया गया सम्मानित

meenakshi विश्व दुग्ध दिवस कार्यक्रम: दुग्ध उत्पादन एंव राष्ट्रीय गोकुल मिशन में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड, बेहतरीन कार्य के लिए पशुपालन सचिव सुंदरम को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: आज(शुक्रवार) विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री डॉ. राधा मोहन सिंह ने उपस्थित लगों को संबोधित करते हुए केंद्र करकार द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया। उनके कार्यक्रम में उपस्थित माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज ने भी कार्यक्रम में इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि और डेयरी क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए आचाछा काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कई राज्यों में इस विभाग में बेहतरीन काम कर रहे अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

 

meenakshi विश्व दुग्ध दिवस कार्यक्रम: दुग्ध उत्पादन एंव राष्ट्रीय गोकुल मिशन में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड, बेहतरीन कार्य के लिए पशुपालन सचिव सुंदरम को किया गया सम्मानित

 

कार्यक्रम में उपस्थित 60 लोगों को गोपाल रत्न और कामधेनु राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया। विश्व दुग्ध दिवस 2018 के मौके पर कई लोगों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें  जिसमें उत्तराखंड को मिला दुग्ध उत्पादन में राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। इसके लिए  उत्तराखंड के पशुपालन  सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम को उनके बेहतर कार्य की सराहना करते हुए अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें केन्द्रीय मंत्री डॉ. राधा मोहन सिंह ने सम्मानित किया। आईए जानते हैं सुंदरम ने कैसे इस क्षेत्र में अपनी सूझ-बूझ से सूबे में विकास की एक नई इबारत लिखी है-

 

बद्री गाय को लेकर उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

पुशपालन विभाग में डेयरी को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसमें यहां पर पहाड़ पर पाई जाने वाली बद्री गाय को लेकर हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जैसे इसकी नस्ल सुधारने और दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने को लेकर विभाग द्वारा कई तरह से उन्नत नस्लों के जरिए ब्रीड़िंग का काम किया जा रहा है। अभी हम लगातार इनके दूध उत्पादन की क्षमता को देख रहे हैं। यह प्रयोग तकरीबन 1000 गायों पर किया जा रहा है। इसके बाद इनकी ब्रीड़िंग का काम किया जाएगा। जिससे आने वाले समय पर प्रदेश की बद्री गाय की नस्ल को सुधारा जा सकेगा।

 

पशुपालन विकास में अग्रणी उत्तराखंड सरकार, “सुंदरम” की मेहनत लाई रंग

 

इसके साथ ही हम ऐसी ट्रैक्नोलॉजी जिसका प्रयोग पश्चिम के देशों में पशुपालन के लिए किया जाता है। जिससे बछडे की जगह ज्यादा तर बछिया पैदा हो । इसका ट्रायल किया जा चुका है, इसके लिए केन्द्र सरकार के पास हमने प्रस्ताव भी भेजा है , जो कि अन्तिम चरण में है। इसके साथ ही अब इसको भी पशुपालन विभाग में जोड़ सकेंगे। जिससे प्रदेश में उन्नत किस्म की बछिया या गाय मिल सकेगी। इसके लिए विभाग ने टेण्डरिंग भी कर ली है। जल्द ही यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड में शुरू हो सकता है।

भेड़ और बकरियों के पालन को लेकर पायलट प्रोजेक्ट

इसके साथ भेड़ और बकरियों के सन्दर्भ में भी पशुपालन विभाग राष्ट्रीय सहकारी विकास परिषद के तहत प्रदेश में आने वाले प्रोजेक्ट में इसे जोड़ा है। इसके तहत किसानों को 50 बकरियां और दो बकरे दिए जाएंगे । जिसके वो पालेंगे विभाग द्वारा गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल में दो स्लाटर हाऊस तैयार किए जाएंगे । पालने के समय ही विभाग द्वारा इनके प्रजनन से लेकर वृद्धि तक हाईजिन मीट के लिए इनको उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे किसानों को भेड़ और बकरी पालन में बेहतर आय प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए 3 स्तर पर सोसाइटी बनाई गई है। प्राथमिक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर बनाई गई सोसायटी द्वारा ही इनका पोस्टमार्टम कर इसे हाइजीनिक तौर पर प्रमाणित किया जाएगा। जिससे विभाग द्वारा एक ब्रॉण्ड भी प्रदान करने के साथ इसके प्रचार प्रसार की भी योजना विभाग द्वारा तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट में मिलने वाले लाभांश को किसानों के साथ शेयर भी किया जाएगा।

 

कैटिल की क्षमता को बढ़ाने के लिए बीते साल में विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। जिनमें विभाग ने लोगों को पशुओं का प्रजनन बढ़ाने के लिए टारगेट दिया साथ ही लोगों को प्रोत्साहित भी किया। वैक्सीनेशन में भी विभाग ने बीते साल की अपेक्षा शत प्रतिशत अपनी क्षमता बढाई है।

 

 

Related posts

उधार बिरयानी नहीं देने पर मुफ्तखोरों ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Shailendra Singh

कॉमनवेल्थ गेम्स का 11वां दिन : पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, कनाडा की शटलर मिशेल ली को दी मात

Rahul

देश में कोरोना के मामलों की संख्या पहुंची 4 लाख 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 14 हजार नए मरीज आए सामने

Rani Naqvi