featured खेल

सलमान खान के भाई पर लगा IPL में सट्टेबाजी का आरोप, जारी हुआ समन

salman khan सलमान खान के भाई पर लगा IPL में सट्टेबाजी का आरोप, जारी हुआ समन

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई फिल्म निर्देशक अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी के मामले में समन जारी किया है। अरबाज खान पर आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप है। पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। अरबाज को शुक्रवार की सुबह समन जारी किया गया। यह समन उनके बांद्रा स्थित निवास पर भेजा गया। मुंबई से चलने वाले घोटाले से संबंधित जांच के लिए उनकी उपस्थिति की आवश्यकता है।

salman khan सलमान खान के भाई पर लगा IPL में सट्टेबाजी का आरोप, जारी हुआ समन

बता दें कि संदेह है कि अरबाज खान उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने भारत के शीर्ष सट्टेबाजों सोनू जालान उर्फ सोनू मालद में से एक द्वारा चलाए जा रहे घोटाले में भारी-भरकम दांव लगाए थे। 15 मई को डोंबिवली से चलने वाले एक सट्टेबाजी रैकेट में चार की गिरफ्तारी हुई थी। सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे मुल्कों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है, उसके अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं। इससे पहले जालान को आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के लिए मुंबई पुलिस ने 2012 में भी गिरफ्तार किया था।

वहीं तब पूछताछ के दौरान उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि मैच को फिक्स करने के लिए शीर्ष श्रीलंकाई खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस बार सोनू जालान को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी।

साथ ही सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को ठाणे के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया जिसके बाद कई चीजें सामने आने लगीं। ठाणे के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल के पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कोथमिरे का कहना है कि अरबाज खान सोनू जालान का दोस्त हुआ करता था, लेकिन उसका क्रिकेट बेटिंग में कोई हाथ नही है। ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए बुकी सोनू मलाड उर्फ सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई अहम चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डी कंपनी के लिए काम करने वाले सोनू मलाड ने दो क्रिकेट मैच फिक्स किए थे।

Related posts

उत्तराखण्डःपर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है-राज्यपाल

mahesh yadav

आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मुख्यमंत्री ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, एक-एक हजार रुपये मिलेगी सम्मान राशि

Saurabh

लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे अजय लल्लू, कहा सड़क से सदन तक करेंगे प्रदर्शन

Shailendra Singh