featured देश

देश में कोरोना के मामलों की संख्या पहुंची 4 लाख 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 14 हजार नए मरीज आए सामने

कोरोना वायरस 17 देश में कोरोना के मामलों की संख्या पहुंची 4 लाख 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 14 हजार नए मरीज आए सामने

भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार मामले सामने आए हैं। कोरोना को लेकर आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। 24 घंटे में 14 हजार मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के में 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4 लाख 40 हजार 215 मामले हैं। वहीं 2 लाख 48 हजार 190 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही 14 हजार 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि अगर बस पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है। उधर, देश मे कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। इस समय पॉजिटिविटी रेट 7.97 %है। 22 जून तक कोरोना के 71,37,716 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में यानी में 22 जून को 1,87,223 सैंपल की जांच हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/us-president-donald-trump-suspended-h1-b-visa/

वहीं अगर सबसे राज्यवार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखें तो सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नंबर है। इसके बाद दिल्ली और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने WHO की 21 जून की 153वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोनावायरस के 30.04 मामले है। जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं।

Related posts

राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा

bharatkhabar

राहुल गांधी बोले- हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो गई, अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है भारत

Aman Sharma

बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

kumari ashu